लखीमपुर खीरी : पीआरडी जवान पर नकाबपोश बदमाशों का हमला, अपहरण की कोशिश नाकाम

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

ग्रामीणों की फायरिंग से बदमाश खेतों में भागे, क्षेत्र में दहशत

बेहजम, अमृत विचार: थाना नीमगांव क्षेत्र में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि अब राह चलते लोगों पर भी हमला करने लगे हैं। गुरुवार की शाम असलहाधारी नकाबपोश बदमाशों ने एक पीआरडी जवान की बाइक रोक ली। उनके साथ हाथापाई की और खींचकर ले जाने की कोशिश की। शोर शराबा होने पर ग्रामीणों ने बदमाशों को ललकारा और कई राउंड फायरिंग की। इस पर बदमाश मौके से भाग निकले। पीआरडी जवान ने घटना की सूचना पुलिस को दी है। 

थाना नीमगांव के गांव नेवलापुर निवासी पीआरडी जवान रामलखन गुरुवार को अपनी साली को लेने सिकंद्राबाद गए थे। वह शाम करीब साढ़े आठ बजे उसे लेकर बाइक से अपने घर आ रहे थे। रामलखन ने बताया कि गांव से 500 मीटर पहले ही पहुंचे थे कि तभी अचानक आठ-दस बदमाश सामने आ गए। उसने बताया कि सात बदमाशों के पास रायफल व एक के बदमाश के पास लाठी थी। सभी बदमाश मुंह बांधे हुए थे।

बदमाशों ने उसकी बाइक रोक ली और हाथापाई कर नदी की ओर खींचकर ले जाने की धमकी दी। इस दौरान मौका पाकर रामलखन ने साहस दिखाया और बाइक भगा कर जान बचाई। उसके शोर मचाने पर नेवलापुर और पड़ोसी माझा गांव के तमाम ग्रामीण बदमाशों को ललकारते हुए मौके की तरफ दौड़ पड़े। इस दौरान ग्रामीणों ने कई राउंड फायरिंग भी की। तब बदमाश गन्ने के खेतों में घुसकर भाग निकले। उन्होंने तुरंत घटना की सूचना नीमगांव पुलिस को दी, जिस पर सिकंदराबाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। बहरहाल घटना के बाद से क्षेत्र में चोरों और बदमाशों की दहशत व्याप्त हो गई है।

संबंधित समाचार