रक्षाबंधन 2025 : इस समय में अपने भाइयों को बांध ले रक्षा सूत्र, ज्योतिषाचार्य से जानिए राशियों के अनुसार बाधें किस कलर की राखी
लखनऊ, अमृत विचारः रक्षाबंधन पर्व पर शहर के बाजारों में जबरदस्त रौनक देखने को मिली। बहनों ने अपने भाईयों के लिए राखियां, मिठाई और उपहार खरीदने के लिए बाजारों का रुख किया। शहर के हजरतगंज, चौक, अमीनाबाद, आलमबाग और इंदिरा नगर, गोमतीनगर जैसे प्रमुख बाजारों में दिनभर भारी भीड़ उमड़ी रही।
राखियों की दुकानों पर रंग-बिरंगी और डिजाइनर राखियों की भरमार रही। बच्चों के लिए कार्टून थीम वाली राखियां, युवाओं के लिए स्टाइलिश राखियां और बुजुर्गों के लिए पारंपरिक राखियां उपलब्ध थीं। दुकानदारों के अनुसार इस बार हाथ से बनी राखियों और इको-फ्रेंडली राखियों की मांग भी अधिक रही।
मिठाई की दुकानों पर भी ग्राहकों की लंबी कतारें लगी रहीं। रसगुल्ला, गुलाब जामुन, काजू कतली, पेड़ा, सोहन पापड़ी से लेकर ड्राई फ्रूट्स से बनी विशेष मिठाइयां भी खूब बिकीं। कई परिवारों ने ऑनलाइन ऑर्डर के बजाय बाजार से ताजा मिठाइयां खरीदना पसंद किया।
राशि के अनुसार राखी बांधना होगा शुभ
ज्योतिषाचार्य एसएस नागपाल ने बताया कि राशि के अनुसार राखी बांधना भाईयों के लिए शुभ होगा।
मेष - लाल रंग की राखी बांधे, वृष - सफेद, सिल्वर रंग की राखी बांधे,
मिथुन-हरे रंग या चंदन से बनी राखी बांधे, कर्क-सफेद रंग या मोतियों की बनी राखी बांधे,
सिंह-पीला, गुलाबी या सुनहरे रंग की राखी बांधे,
कन्या- हरे रंग या सफेद रेशमी राखी बांधे,
तुला -आसमानी रंग, सफेद, क्रीम कलर की राखी बांधे,
वृश्चिक-गुलाबी, लाल रंग की राखी बांधे,
धनु -पीले रंग या रेशमी राखी बांधे,
मकर-नीले, सफेद, सिल्वर कलर की राखी बांधे,
कुंभ-सिल्वर, पीले रंग की राखी बांधे,
मीन-पीले रंग की राखी बांधे।
