रक्षाबंधन 2025 : मुफ्त सेवा का लाभ लेने के लिए धक्का-मुक्की, आलमबाग बस अड्डे पर मची अफरा-तफरी

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचारः परिवहन निगम की ओर से शुक्रवार को दी जा रही मुफ्त बस सेवा का लाभ लेने के लिए आलमबाग बस अड्डे पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी।

Untitled design (43)

शाम होते ही घर जाने की जल्दी में हजारों की संख्या में यात्री बस अड्डे पर जमा हो गए। भीड़ बढ़ने के साथ ही अफरा-तफरी का माहौल बन गया और लोग पहले बस में चढ़ने की होड़ में धक्का-मुक्की करने लगे।

Untitled design (44)

हालात इतने बिगड़ गए कि भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई। हालांकि गनीमत रही कि इस दौरान कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।

Untitled design (45)

विशेष रूप से प्रयागराज रूट की ओर जाने वाले यात्रियों की संख्या सबसे अधिक रही, जिससे वहां बसों की संख्या कम पड़ गई। इससे न केवल यात्रियों को परेशानी हुई बल्कि बस अड्डे के बाहर भी जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। 

Untitled design (46)

लोगों की कोशिश थी कि वे बस अड्डे के बाहर ही बस में चढ़ जाएं, जिससे कई बार चालक खुद को असहज स्थिति में पाते हुए बचते नजर आए।

Untitled design (47)

पूरे घटनाक्रम में प्रशासन की ओर से व्यवस्था बनाने के प्रयास तो किए गए, लेकिन भीड़ की अधिकता के कारण स्थिति को संभालना मुश्किल साबित हुआ।

Untitled design (48)

वर्जन-एआरएम गौतम कुमार ने बताया कि यात्रियों की अधिकता के कारण कुछ देर के लिए प्रयागराज मार्ग पर बसें उपलब्ध नहीं थी। कुछ समय बाद स्थिति सामान्य हो गई। कहीं कोई हताहत नहीं हुआ।

ये भी पढ़े : रक्षाबंधन 2025 : इस समय में अपने भाइयों को बांध ले रक्षा सूत्र, ज्योतिषाचार्य से जानिए राशियों के अनुसार बाधें किस कलर की राखी

 

 

संबंधित समाचार