रक्षाबंधन 2025 : मुफ्त सेवा का लाभ लेने के लिए धक्का-मुक्की, आलमबाग बस अड्डे पर मची अफरा-तफरी
लखनऊ, अमृत विचारः परिवहन निगम की ओर से शुक्रवार को दी जा रही मुफ्त बस सेवा का लाभ लेने के लिए आलमबाग बस अड्डे पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
1.jpg)
शाम होते ही घर जाने की जल्दी में हजारों की संख्या में यात्री बस अड्डे पर जमा हो गए। भीड़ बढ़ने के साथ ही अफरा-तफरी का माहौल बन गया और लोग पहले बस में चढ़ने की होड़ में धक्का-मुक्की करने लगे।
1.jpg)
हालात इतने बिगड़ गए कि भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई। हालांकि गनीमत रही कि इस दौरान कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।
1.jpg)
विशेष रूप से प्रयागराज रूट की ओर जाने वाले यात्रियों की संख्या सबसे अधिक रही, जिससे वहां बसों की संख्या कम पड़ गई। इससे न केवल यात्रियों को परेशानी हुई बल्कि बस अड्डे के बाहर भी जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई।
1.jpg)
लोगों की कोशिश थी कि वे बस अड्डे के बाहर ही बस में चढ़ जाएं, जिससे कई बार चालक खुद को असहज स्थिति में पाते हुए बचते नजर आए।
1.jpg)
पूरे घटनाक्रम में प्रशासन की ओर से व्यवस्था बनाने के प्रयास तो किए गए, लेकिन भीड़ की अधिकता के कारण स्थिति को संभालना मुश्किल साबित हुआ।
1.jpg)
वर्जन-एआरएम गौतम कुमार ने बताया कि यात्रियों की अधिकता के कारण कुछ देर के लिए प्रयागराज मार्ग पर बसें उपलब्ध नहीं थी। कुछ समय बाद स्थिति सामान्य हो गई। कहीं कोई हताहत नहीं हुआ।
