सैमसंग गैलेक्सी में लो-लाइट फोटोग्राफी का नया मजा, जाने खास फीचर और भी बहुत कुछ
अमृत विचार : इस समय सैमसंग के आने वाले नए फोन Galaxy S26 Ultra की काफी चर्चा है। जानकारी के मुताबिक ये नया फ्लैगशिप फोन मौजूदा Galaxy S25 Ultra के मुकाबले कई बड़े अपग्रेड्स के साथ आएगा। भारत में जनवरी 2026 में उपलब्ध होने वाले इस नए फोन में पहले से खास कैमरा, चार्जिंग स्पीड और चिपसेट दिए जाने की जानकारी मिली है।
गैलेक्सी S26 Ultra में कैमरा 200 मेगापिक्सल का ही रहेगा, लेकिन इसे f/1.4 के बड़े अपर्चर के साथ पेश किया जाएगा, जो मौजूदा फोन के मुकाबले ज्यादा लाइट कैप्चर कर पाएगा। इसका फायदा यह होगा कि लो-लाइट फोटोग्राफी अब और बेहतरीन होगी और फोटो में अधिक डिटेल और शानदार बोके इफेक्ट के साथ पोट्रेट्स इफेक्ट भी मिलेगा। इसकी शुरुआती कीमत भारत में एक लाख 59 हजार रुपये के आसपास हो सकती है।
देश की पहली हाइब्रिड, टॉर्च लेकर आई एवरेडी
एवरेडी इंडस्ट्री ने देश की पहली हाइब्रिड टॉर्च लॉन्च की है। यह रीचार्जेबल और बैटरी ऑपरेटेड है। इसमें एक वॉट की सुपर-ब्राइट एलईडी और फास्ट चार्जिंग यूएसबी टाईप-सी पोर्ट लगा है। इसकी कीमत 399 रुपये है। एवरेडी का यह नेक्स्ट-जैन हाइब्रिड टॉर्च एक वॉट की पावरफुल सुपर-ब्राइट फ्रंट एलईडी और एक वॉट साइड लाइट के साथ आता है। दोनों एलईडी एक टिकाऊ एबीएस प्लास्टिक बॉडी में फिक्स की गई हैं। इसकी अनूठी फ्लैश लाइट इनबिल्ट रीचार्जेबल बैटरी के साथ आती है, जो फास्ट चार्जिंग यूएसबी टाईप-सी पोर्ट के जरिए केवल ढाई घंटे में चार्ज हो जाती है। इसे 3 एए बैटरियों पर भी चलाया जा सकता है।
हर सिनेमा प्रेमी का सपना होता है कि घर में निजी थिएटर जैसा अनुभव प्राप्त करे। लेकिन प्रोजेक्टर की बड़ी कीमत और हैवी टेक्नोलॉजी उसके इस सपने में बाधक बन जाती है। TecSox द्वारा पेश किया गया LUMA LED प्रोजेक्टर इस समस्या का किफायती समाधान लेकर आया है। इस प्रोजेक्टर को आप असानी से कहीं भी कैरी करके ले जा सकते हैं। प्रोजेक्टर को इंस्टॉल करना भी काफी आसान है। डिजाइन काफी आकर्षक है।
इसे 180 डिग्री तक घुमाया जा सकता है, और इसका ऑटो वर्टिकल करेक्शन विभिन्न सतहों पर सहज प्रोजेक्शन की अनुमति देता है। यह इसे घरेलू के साथ आउटडोर मूवी नाइट्स और पेशेवर प्रेजेंटेशन के लिए आदर्श बनाता है। प्रोजेक्टर अमेजन पर चार हजार रुपये में उपलब्ध है।
मच्छरों को मार गिराने वाली पोर्टेबल लेजर डिवाइस आई
अभी आपने मच्छर मारने वाले रैकेट इस्तेमाल किया होगा। लेकिन एक ऐसा डिवाइस मार्केट में आया है, जो हवा में ही मच्छर का काम तमाम कर देता है। इसके लिए आपको डिवाइस पकड़ने की भी जरूरत नहीं होगी। Photon Matrix मच्छरों को मारने वाला दुनिया का पहला पोर्टेबल लेजर डिवाइस है। इस चीनी डिवाइस का दावा है कि यह मात्र 3 मिलीसेकेंड में मच्छर के साइज, दिशा और शरीर के बारे में पता लगा लेता है।
डिवाइस लेजर लाइट के जरिए वस्तुओं की जगह को समझता है। लेजर के जरिए जैसे ही डिवाइस को मच्छर की उपस्थिति का पता चलता है, वह तुरंत गैल्वेनोमीटर-निर्देशित लेजर का यूज करके उसे मार गिराता है। हालांकि इसकी कीमत 498 डॉलर होने से यह बड़े सभागारों और संस्थानों के लिए ही उपयोगी है।
ये भी पढ़े : अधेड़ के अश्लील इशारे! अभद्रत कमेंट से परेशान युवती ने दर्ज कराया मुकदमा, आरोपी उसके बेटों ने की मारपीट
