जेल से कैदी भागने में जेलर, डिप्टी जेलर सहित चार सस्पेंड, CCTV में कैद फरार कैदी की हरकत
राशन गोदाम की तरफ अंधेरे में छिपा रहा, चाहरदीवारी के तारों के बीच जगह बनाकर कूदा
कानपुर, अमृत विचार। दोस्त की हत्या के आरोप में जेल में बंद कैदी असरुद्दीन शुक्रवार रात त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा ध्वस्त कर फरार हो गया। गिनती के दौरान कैदी के फरार होने की खबर पर जेल अधिकारियों में हड़कंप मचा। सर्च अभियान चलाकर सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए तो वह टिन शेड पर चढ़ते नजर आया। डीजी जेल पीसी मीणा ने जेलर मनीष कुमार, डिप्टी जेलर रंजीत यादव, हेडवार्डन नवीन मिश्रा और वार्डन दिलशाद खान को सस्पेंड कर दिया है। डीजी जेल ने डीआईजी जेल प्रदीप गुप्ता को मामले की जांच पूरी कर एक सप्ताह में रिपोर्ट मांगी है।
पुलिस दस्तावेज के अनुसार जाजमऊ के ताड़ बगिया के असरुद्दीन ने आठ जनवरी 2024 को अपनी पत्नी के अफेयर के शक में करीबी दोस्त इस्माइल की हत्या की थी। छह दिन बाद 14 जनवरी को पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी कर जेल भेजा था। मूलरूप से असम प्रदेश का रहने वाला असरुद्दीन तब से जेल में बंद था। शुक्रवार शाम करीब साढ़े सात बजे कैदियों की गिनती के बाद वह मिसिंग मिला। इसकी सूचना पर जेल अधिकारी में हड़कंच मचा और सर्च अभियान चलाया गया। सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए तो वह टिन शेड पर चढ़ते नजर आया। इसके बाद कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई। काफी तलाश के बाद जेल प्रशासन ने माना कि वह फरार हो गया है। पुलिस फोर्स जाजमऊ और असम में उसकी तलाश में गई है। जेल अधिकारियों के अनुसार शुक्रवार रात दो बजे तक सर्च अभियान चला। जिला जेल के सभी सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए। तभी मुलाहिजा बैरक के पास राशन गोदाम में बोरियों के पीछे छिपा असरुद्दीन निकलता दिखा। इसके बाद एक डिब्बे के सहारे टिन शेड पर चढ़ा। जांच में पता चला कि गोदाम की छत पर पहुंचने के बाद वह कुछ समय दीवार की आड़ में छिपा। इसके बाद जेलर ऑफिस की छत फांदकर बाहरी दीवार तक पहुंचा। उसके बाद दीवार के सहारे गंगा नदी की ओर कूदकर फरार हो गया।
कई दिन से रेकी में जुटा था असरुद्दीन
त्रिस्तीय सुरक्षा वाली जिला जेल से भागने के लिए हत्यारोपी असरुद्दीन कई दिन से रेकी कर रहा था। जेल सूत्रों के अनुसार बंदी रक्षकों का कहना है कि असरुद्दीन पांच-छह दिन से मुलाहिजा बैरक, मिलाई वाले स्थान और गोदाम के आसपास टहलता रहता था। अंदेशा जताया जा रहा है कि कई दिन पहले वह भागने की योजना बना चुका था, इसलिए टहलकर रेकी कर रहा था। फरार कैदी को दबोचने के लिए बस अड्डा, रेलवे स्टेशन के साथ ताड़ बगिया में तलाश चालू है। एक टीम को असम उसके पैतृक गांव भेजा गया है।
यह भी पढ़ेंः यूपी के 115 राजनीतिक दल भारत निर्वाचन आयोग की सूची से बाहर, जानें कार्रवाई के पीछे का सच
