लखीमपुर खीरी: पति के शराब छोड़ने के वादे पर पत्नी लौटी ससुराल
लखीमपुर खीरी अमृत विचार। पारिवारिक कलह के 10 मामलों की रविवार को महिला थाना पर सुनवाई हुई, जिसमें पुलिस और काउंसलरों ने सुलह का प्रयास किया। 6 जोड़े एक-दूसरे के साथ विदा हो गए। एक मामले में पति ने शराब न पीने का संकल्प लिया। इस पर पत्नी हंसी खुशी अपने पति के साथ घर लौट आई।
रविवार को परिवार परामर्श केंद्र पर पति पत्नी के आपसी दस मामले सुने गए। महिला थाना प्रभारी निरीक्षक श्रद्धा सिंह, दरोगा शिल्पी शुक्ला, काउंसलर कुसुम गुप्ता, कय्यूम जरवानी और पैरा विधि स्वयं सेवक अल्पना वर्मा ने काउंसलिंग की। दोनों पक्षों की बातों को सुनकर सुलह समझौते का प्रयास किया। काउंसलरों की मेहनत रंग लाई और छह मामले निस्तारित हो गए।
इनमें एक मामला सदर कोतवाली का काफी दिलचस्प रहा। गांव सेहरूआ निवासी चार बच्चों के पिता ने पत्नी से मारपीट का कारण बनी शराब की लत छोड़ने की कसम खाई, तब जाकर पत्नी ने घर लौटना स्वीकार किया। हालांकि 4 मामलों में पति-पत्नी के बीच गहरी खटास बनी रही और उन्हें सोचने के लिए समय दिया गया।
