प्रतापगढ़ : WhatsApp पर शादी कार्ड भेजकर साइबर ठगी, VRC के खाते से उड़ाये 30 हजार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

व्हाट्सएप पर आई एपीके फाइल, एमडीएम समन्वयक, लेखपाल सहित 12 लोगों की मोबाइल हैक

प्रतापगढ़, अमृत विचार। ऑनलाइन ठगी करने वाले अब सोशल इंजीनियरिंग करके साइबर ठगी कर रहे हैं। ऐसे ही शादी कार्ड की एक एपीके फाइल भेजकर वीआरसी के खाते से 30 हजार रुपये उड़ा दिए। एमडीएम के जिला समन्वयक सहित 12 लोगों के व्हाट्सएप पर एपीके फाइल पहुंचते ही मोबाइल हैक हो गई। पीड़ित ने मामले की शिकायत साइबर सेल से की है। साइबर ठगों ने लोगों को झांसा देने के लिए नया तरीका शुरू किया है।

व्हाट्सएप पर शादी का आमंत्रण भेजकर सदर तहसील में तैनात वीआरसी ( वोटर रजिस्ट्रेशन सेंटर ) अरविंद चौधरी के खाते से 30 हजार रूपये उड़ा दिए। खाते से पैसे कटने का मैसेज आने के बाद उन्होंने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद 12 लोगों के पास ऐसा ही मैसेज आया। जिसमें लिखा था वेडिंग इंवेटेशन कार्ड। स्वागत है। शादी में जरूर आएं।प्यार वह मास्टर कुंजी है जो खुशी के द्वार खोलती है।

एपीके फाइल आते ही दर्जनभर लोगों की मोबाइल हैक हो गई। जिसमें पूरे ओझा निवासी जितेंद्र प्रजापति,शिक्षक कुलदीप सिंह,एमडीएम के जिला समन्वयक मोहम्मद इजहार, बीआरसी मंगरौरा पर कार्यरत लेखाकार शैलेन्द्र खरे,पीबीपीजी कॉलेज सिटी के शिक्षक रवि प्रकाश सिंह,स्वास्थ्यकर्मी सुधा,सदर तहसील क्षेत्र की लेखपाल प्रियंका वर्मा आदि शामिल हैं। व्हाट्सएप पर एपीके फाइल आते ही सभी के मोबाइल हैक हो गए। इसके बाद लोगों ने सावधानी बरती और सीधे मोबाइल एक्सपर्ट के पास पहुंचे। तब जाकर ठगी का शिकार होने से बचे।

खोलते ही साझा होने लगती है एपीके फाइल

व्हाट्सएप पर पर्सनल या ग्रुपों पर आने वाली एंड्रायड एप्लीकेशन किट (एपीके फाइल) खोलते ही मोबाइल में फीड अन्य नंबरों पर भी वह फाइल स्वत: ही जाने लगी। बिना उपयोग किए मोबाइल स्वयं चलने लगा।  बीआरसी अरविंद चौधरी ने बताया कि उनके पास कोई एक एपीके फाइल आई तो उन्होंने उसे पर्सनल या विभागीय मैसेज समझ कर खोल लिया। उनका फोन हैक हो गया। उनके खाते से 30 हजार रूपये कत गए। फोन से उनके नंबर पर स्वत: ही वह फाइल फॉरवर्ड होनी लगी।

cats

मोबाइल यूजर्स के लिए ये सावधानी जरूरी
  1. फोन में ऑटोमेटिक डाउनलोड ऑप्शन को बंद करके रखें।
  2. किसी अनजान लिंक को न खोलें।
  3. वाट्सएप को हमेशा टू स्टेप वेरिफिकेशन पर करके ही रखें।
  4. डाउनलोडिंग हो जाए तो तत्काल साइबर क्राइम नंबर 1930 पर सूचना दें।

ऐसी फाइल कभी न करें डाउनलोड

 मोबाइल फोन पर अज्ञात नंबर से पर्सनल या ग्रुप में एपीके फाइल बैंक अथवा आधार कार्ड अपडेट करने के नाम से कोई फाइल आए, तो उसे भूलकर भी डाउनलोड करना तो दूर छूना भी नहीं चाहिए। ऐसा करने पर जालसाज के पास पूरी जानकारी पहुंच जाएगी और इसकी भनक मोबाइल फोन प्रयोग करने वाले को लगेगी भी नहीं। इसलिए जागरूकता ही बचाव है... संदीप विश्वकर्मा,आईटी व मोबाइल एक्सपर्ट।

सभी को अपने मोबाइल में एम कवच ऐप डाउनलोड करना चाहिए। इससे इस तरह के छुपे हुए ऐप की जानकारी मिल जाएगी और ठगी से बचे रहेंगे।एपीके फाइल के जरिए हैकर्स मोबाइल फोन के कैमरों से लेकर आपकी लोकेशन तक को ट्रेस व ऐक्सिस प्राप्त कर सकते हैं। फोन में एंटी वायरस भी जरूर अपडेट रखें, ताकि गलती से भी अगर इस तरह की एपीके फाइल आती है तो एंटी वायरस तत्काल उसे पहचान कर चेतावनी जारी करे और उसे डिलीट किया जा सके... विंध्यवासिनी तिवारी, प्रभारी साइबर सेल प्रतापगढ़।

संबंधित समाचार