स्वामी प्रसाद मौर्य को थप्पड़ मारने वाले युवक को मिला 11 लाख का चेक, जानिये चलेगा या नहीं
लखनऊ, अमृत विचार । उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री और जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य को बीते दिनों एक युवक ने थप्पड़ मारा था। उस युवका को इनाम के तौर पर 11 लाख का चेक मिला।
दरअसल, रायबरेली स्थित सिविल लाइन इलाके में बीते 6 अगस्त को स्वामी प्रसाद मौर्य पहुंचे थे, जहां पर उनके समर्थकों ने उनका स्वागत किया था। इसी दौरान एक युवक भी वहां पहुंचा और उसने पहले उन्हें माला पहनाई और फिर बाद में पीछे से थप्पड़ मार दिया। हालांकि स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थकों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। बाद में आरोपित युवक को पुलिस अपने साथ लेकर चली गई थी। युवक का नाम रोहित द्विवेदी बताया जा रहा है।
रोहित द्विवेदी नाम के युवक ने पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य को थप्पड़ मारा था, जिसे आशीष तिवारी नाम के शख्स ने 11 लाख का चेक दिया है। इसी चेक को लेकर सोशल मीडिया पर एक खबर भी वायरल हो रही है कि चेक पर ओवर राइटिंग हो गई है,जिससे भुगतान में दिक्कत हो सकती है।
यह भी पढ़ेंः Fatehpur News: फतेहपुर में मकबरे को लेकर बवाल, बढ़ा विवाद... लाठी डंडे लेकर पहुंचे लोग, पुलिस ने संभाला मोर्चा
