रोजी की जंग में जीवन हार बैठा युवक, छत से गिरकर हुआ था घायल, 10वें दिन तोड़ा दम
गोंडा, अमृत विचार: रोजी रोटी की खातिर अपना परिवार छोड़कर गुजरात के राजकोट में कमाने गया युवक अजय कुमार सोमवार को अपने जीवन की जंग हार गया। वह 10 दिन पहले एक अगस्त को राजकोट में ही छत से गिरकर घायल हो गया था। परिजनों ने उसे गोंडा लाकर एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई थी सोमवार को अजय की मौत हो गयी। उसके मौत की खबर से उसके परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
5.jpg)
नगर पंचायत धानेपुर वार्ड चार मुजेहना नगर के निवासी अजय कुमार राजकोट में रह कर मजदूरी करता था। एक अगस्त को वह राजकोट में ही छत से गिरकर घायल हो गया था। परिवार के लोग उसे इलाज के लिए गोंडा लाए थे और उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। 10 दिन की जद्दोजहद के बाद अजय कुमार सोमवार को जीवन की जंग हार गया। उसके मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया।
5.jpg)
अजय परिवार का इकलौता कमाऊ लड़का था, पिता स्व.रामफेर की मृत्यु पांच वर्ष पूर्व हो गई थी, सात वर्ष का बेटे जय यादव की जिम्मेदारी अब बूढ़ी दादी के कंधों पर आ गई है। मृतक अजय कुमार के ससुर देवराज ने बताया अजय के साथ उनकी बेटी उर्मिला की शादी बचपन में ही करीब 18 साल पहले हो गई थी। अजय की मौत के बाद उर्मिला बेसहारा हो गई है। प्रभारी निरीक्षक निर्भय नारायण सिंह ने बताया कि परिजनों की सूचना पर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
ये भी पढ़े : गोंडा में स्कूली बच्चों ने निकाली तिरंगा यात्रा, भारत माता के जयकारों से गूंजा शहर
