कोलकाता के आजम हसन शेख ने विनीत सिंह बनकर रचाई शादी, 8 साल तक बंधक बनाकर कराया जबरन धर्मांतरण : गोंडा पुलिस ने किया गिरफ्तार
गोंडा, अमृत विचार। पश्चिम बंगाल के कोलकाता निवासी आजम हसन शेख उर्फ विनीत सिंह को गोंडा पुलिस ने 8 साल पुराने जबरन धर्मांतरण और बंधक बनाने के मामले में गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अपना नाम और पहचान बदलकर एक युवती से शादी की और फिर उस पर इस्लाम कबूल करने का दबाव बनाया।
पीड़िता के अनुसार, वह गोंडा के एक शॉपिंग मॉल में काम करती थी, जहां उसकी मुलाकात विनीत सिंह नाम से परिचय कराने वाले आजम हसन शेख से हुई। दोनों के बीच दोस्ती और फिर प्यार हुआ। साल 2017 में आरोपी ने मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से शादी कर ली। शादी के तुरंत बाद वह युवती को कोलकाता लेकर चला गया।
बंगाल पहुंचने पर पीड़िता को आरोपी की असलियत पता चली कि वह विनीत सिंह नहीं, बल्कि बरूईपुर, साउथ 24 परगना, काजीपारा मस्जिद, थाना बरूईपुर का रहने वाला मुस्लिम युवक आजम हसन शेख है। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने धर्मांतरण के लिए दबाव बनाया और विरोध करने पर मारपीट की। इसके बाद उसे जबरन इस्लाम धर्म अपनाने के लिए मजबूर किया गया।
आरोप है कि आजम ने पीड़िता को 8 साल तक अपने कब्जे में बंधक बनाकर रखा। पिछले महीने किसी तरह वह आरोपी के चंगुल से भागकर गोंडा अपने मायके पहुंची और पूरी घटना की जानकारी परिवार को दी। इसके बाद 1 अगस्त को नगर कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई गई।
गोंडा पुलिस ने आरोपी की तलाश में एक टीम पश्चिम बंगाल भेजी। प्रभारी निरीक्षक विवेक त्रिवेदी ने बताया कि उप निरीक्षक आदित्य वर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने वर्धमान रेलवे स्टेशन से आरोपी को गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें:- डीएम ने खुद दवा खाकर किया फाइलेरिया उन्मूलन अभियान का शुभारंभ, 28.81 लाख लोगों को दवा खिलाने का लक्ष्य
