उपचुनाव में हंगामा: भाजपा जिला उपाध्यक्ष ने दरोगा को धक्का देकर कहा- "तुम सपा के एजेंट हो"

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

सपा एजेंट पर मतदाताओं को रोकने का आरोप, दरोगा से धक्का-मुक्की, बाद में पुलिस ने कराया शांत, वीडियो वायरल

सीतापुर, अमृत विचार : नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद के उपचुनाव के दौरान सोमवार दोपहर चार बजे के करीब कस्बे के रामकुंड चौराहे के पास प्राथमिक विद्यालय, बेलदारी टोला स्थित पोलिंग स्टेशन पर जमकर हंगामा हुआ। आरोप है कि सपा प्रत्याशी आमिर अरफात के एजेंट साजिद मतदाताओं को वोट डालने से रोक रहे थे और भाजपा एजेंटों व कार्यकर्ताओं से अभद्रता कर रहे थे। सूचना मिलते ही भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुधाकर शुक्ला, पार्टी पदाधिकारी आकाश बजरंगी, उदित बाजपेई और रेउसा ब्लॉक प्रमुख अवधेश सिंह चौहान मौके पर पहुंचे।

वीडियो हुआ वायरल, दरोगा पर सपा एजेंट होने का आरोप
वायरल वीडियो में देखा गया कि बूथ पर तैनात दरोगा और सिपाहियों से भाजपा नेताओं की कहासुनी हो रही है। गुस्साए सुधाकर शुक्ला ने दरोगा को धक्का देते हुए कहा, "तुम सपा के एजेंट हो, कहां है हेमराज यादव?"

दूसरे निरीक्षक से उन्होंने सख्त लहजे में कहा, "इसको बता दीजिए, दोबारा नजर न आए।" बढ़ते विवाद के बीच एसआई हरेराम यादव भाजपा नेता को सफाई देते दिखे, लेकिन मामला शांत नहीं हुआ और जिला उपाध्यक्ष ने दरोगा के साथ दोबारा धक्का-मुक्की कर दी।

सोशल मीडिया पर गरमाया मामला : पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही सपा, कांग्रेस और अन्य संगठनों से तीखी प्रतिक्रियाएं आने लगीं। हालांकि मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया और मतदान पुनः सामान्य ढर्रे पर लौट आया।

यह भी पढ़ें:- बाराबंकी में "दीदियों के हाथों से सिले तिरंगे, हर घर में लहराएगी आत्मनिर्भरता की पहचान"

संबंधित समाचार