बीमारी से जूझ रही महिला ने सरयू नदी में लगाई छलांग, नाविकों और पुलिस ने बचाई जान
बाराबंकी, अमृत विचार : बीमारी से परेशान एक 54 वर्षीय महिला ने सोमवार को सरयू नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया, लेकिन मौके पर मौजूद नाविकों और गोताखोरों की तत्परता से उसकी जान बच गई। पुलिस ने महिला को अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज जारी है।
जानकारी के अनुसार, बलरामपुर जिले के तुलसीपुर थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार हनुमानगढ़ी निवासी पुष्पा पत्नी सुखदेव चौरसिया सोमवार को ट्रेन से घाघरा घाट रेलवे स्टेशन पहुंचीं। वहां से ऑटो द्वारा वह संजय सेतु (सरयू नदी पुल) पहुंचीं और पुल पर कुछ देर टहलने के बाद अचानक नदी में कूद गईं।
पुल के पास मौजूद नाविकों और गोताखोरों ने तुरंत नदी में उतरकर महिला को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर घाघरा घाट पुलिस चौकी प्रभारी हरिद्वार तिवारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और महिला को मुस्तफाबाद सीएचसी भेजा।
पुलिस पूछताछ में महिला ने बताया कि उनका हार्ट ऑपरेशन हुआ था और लंबे समय से बीमार रहने के कारण वह मानसिक तनाव में थीं, जिसके चलते उन्होंने यह कदम उठाया।
यह भी पढ़ें:- बाराबंकी : टॉपर्स को छात्रवृत्ति, खेल व योग में उत्कृष्ट छात्रों का सम्मान
