बाराबंकी : टॉपर्स को छात्रवृत्ति, खेल व योग में उत्कृष्ट छात्रों का सम्मान
जीआईसी बाराबंकी स्थापना दिवस पर अल्युम्नी एसोसिएशन ‘मैजिक’ का भव्य आयोजन
बाराबंकी, अमृत विचार: जीआईसी बाराबंकी के अल्युम्नी एसोसिएशन ‘मैजिक’ ने सोमवार को एक स्थानीय होटल में विद्यालय का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर टॉपर्स को छात्रवृत्ति, खेल व योग में उत्कृष्ट छात्रों को प्रोत्साहन दिया गया।
मुख्य अतिथि ने की सराहना : कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य सूचना आयुक्त मोहम्मद नदीम ने बाराबंकी की सांस्कृतिक व पौराणिक महत्ता पर प्रकाश डाला और अल्युम्नी एसोसिएशन के प्रयासों की सराहना की। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन व प्रार्थना गीत से हुआ।
टॉपर्स को मिला सम्मान
- इंटरमीडिएट टॉपर विकास यादव को ₹10,000 की छात्रवृत्ति (सुधांशु त्रिपाठी द्वारा)
- हाईस्कूल टॉपर वैदिक राजपूत को ₹5,000 की छात्रवृत्ति (अरविंद कुमार वर्मा द्वारा)
- राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में भाग लेने वाले उत्कर्ष द्विवेदी, पीयूष यादव और योग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले रोहित कुमार को नकद पुरस्कार व स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए।
बुक बैंक को मिली किताबें : कार्यक्रम में कक्षा 9 से 12 तक के लिए बुक बैंक को पुस्तकें दी गईं और प्रभात सिन्हा ने ऑनलाइन अध्ययन सामग्री भेंट की। विद्यालय के प्रधानाचार्य राधेश्याम धीमान को भी शिक्षा में योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
बड़ी संख्या में रहे मौजूद : कार्यक्रम का संचालन पुरातन छात्र और प्रवक्ता आशीष पाठक ने किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में पूर्व छात्र, शिक्षक और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:- साहस की मिसाल: चौथी की छात्रा अपहरणकर्ताओं के चंगुल से डिग्गी फांद कर बच निकली
