साहस की मिसाल: चौथी की छात्रा अपहरणकर्ताओं के चंगुल से डिग्गी फांद कर बच निकली

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

प्रयागराज, अमृत विचार : कोरांव कस्बे में सोमवार को दिनदहाड़े चौथी कक्षा की छात्रा के अपहरण की सनसनीखेज कोशिश नाकाम हो गई। अपहरणकर्ताओं ने बच्ची को कार की डिग्गी में बंद कर भागने की कोशिश की, लेकिन ट्रैफिक जाम के दौरान छात्रा ने सूझबूझ दिखाते हुए डिग्गी खोलकर छलांग लगा दी और सुरक्षित बच निकली।

घटना कोरांव नगर पंचायत क्षेत्र की है। गांधी नगर निवासी सौम्या बिंद (8), पुत्री राम मिलन बिंद, छुट्टी के बाद गोपाल विद्यालय से घर लौट रही थी। रास्ते में कार सवार बदमाशों ने उसे जबरन उठा लिया और डिग्गी में डालकर फरार हो गए। कुछ दूरी पर लगे भीषण जाम में कार की रफ्तार धीमी होते ही सौम्या ने मौका पाकर डिग्गी खोली और बाहर कूद गई। बच्ची ने तत्काल आसपास के परिचित लोगों को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद परिजन भी मौके पर पहुंच गए। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। गोपाल विद्यालय के आसपास कई स्कूल और कोचिंग संस्थान हैं, बावजूद इसके सुरक्षा इंतज़ाम न के बराबर हैं। यह लापरवाही बड़ी वारदात का कारण बन सकती थी।

पुलिस एलर्ट मोड में : सूचना मिलते ही पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है और कार की तलाश तेज कर दी है। थाना प्रभारी कोरांव से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ।वही,  सौम्या की हिम्मत और समझदारी की पूरे कस्बे में चर्चा हो रही है। लोग कह रहे हैं कि बच्ची की सूझबूझ ने उसकी जान बचा दी।

यह भी पढ़ें:-  13 दिन बाद गूंजा 'जय श्रीराम' : बड़े हनुमान मंदिर में फिर शुरू हुआ दर्शन-पूजन

संबंधित समाचार