13 दिन बाद गूंजा 'जय श्रीराम' : बड़े हनुमान मंदिर में फिर शुरू हुआ दर्शन-पूजन
प्रयागराज, अमृत विचार : संगम तट पर स्थित प्रसिद्ध बड़े हनुमान मंदिर में सोमवार सुबह से श्रद्धालुओं के लिए दर्शन-पूजन शुरू हो गया। 13 दिनों तक बाढ़ के पानी में डूबे रहने के बाद मंदिर के पट रविवार की रात सफाई और मलबा हटाने के बाद खोले गए।
10 अगस्त को बाढ़ का पानी पूरी तरह उतरने के बाद, रविवार को दिनभर मंदिर प्रांगण और गर्भगृह की सफाई की गई। सोमवार सुबह 7 बजे महंत बलवीर गिरि की अगुवाई में पुजारियों और शिष्यों ने पवनसुत का पंचद्रव्य से विधि-विधान पूर्वक अभिषेक किया। इस दौरान मंदिर में 'जय श्रीराम' और 'जय-जय हनुमान' के गगनभेदी उद्घोष गूंज उठे।
पवनसुत की चल मूर्ति, जिसे बाढ़ के समय कार्यालय कक्ष में सुरक्षित रखा गया था, को गर्भगृह में पुनः स्थापित किया गया। सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया गया। इसके बाद मंदिर के पट आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए। अब प्रतिदिन की तरह नियमित रूप से दर्शन और पूजन जारी रहेगा। श्रद्धालु बड़ी संख्या में मंदिर पहुंचकर आशीर्वाद ले रहे हैं।
यह भी पढ़ें:-उपचुनाव में हंगामा: भाजपा जिला उपाध्यक्ष ने दरोगा को धक्का देकर कहा- "तुम सपा के एजेंट हो"
