शिवनाथ और मंशाराम के गोल से फॉल्कन क्लब की शानदार जीत, युवा क्लब को 2-0 से हराया
लखनऊ, अमृत विचार: शिवनाथ और मंशाराम के बेहतरीन गोलों के चलते लखनऊ फॉल्कन क्लब ने जिला फुटबॉल लीग के सुपर लीग मुकाबले में रोमांचक जीत दर्ज की। इकाना इंटरनेशनल फुटबॉल स्टेडियम पर सोमवार को खेले गए इस अहम मुकाबले में फॉल्कन क्लब ने युवा क्लब को 2-0 से शिकस्त दी। मैच की शुरुआत से ही दोनों टीमों ने आक्रामक रुख अपनाया और एक-दूसरे के गोलपोस्ट पर लगातार दबाव बनाने की कोशिश की। दोनों टीमों के खिलाड़ियों में जबरदस्त प्रतिस्पर्धा देखने को मिली और गोलकीपरों ने भी कई शानदार बचाव किए। पहले हाफ के अंतिम क्षणों में फॉल्कन क्लब को पहली सफलता मिली।
45वें मिनट में शिवनाथ ने युवा क्लब की रक्षापंक्ति को भेदते हुए साथी खिलाड़ी से मिले पास को गोल में बदलकर टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। दूसरे हाफ की शुरुआत से ही मुकाबला और अधिक रोमांचक हो गया। दोनों टीमों के बीच जोरदार टक्कर जारी रही। युवा क्लब जहां बराबरी का गोल करने की कोशिश में लगा रहा, वहीं फॉल्कन क्लब ने अपनी बढ़त को दोगुना करने के लिए आक्रामक खेल दिखाया।
मैच के 65वें मिनट में फॉल्कन क्लब को एक और सफलता मिली। इस बार मंशाराम ने शानदार व्यक्तिगत प्रयास करते हुए युवा क्लब की डिफेंस को चकमा दिया और सटीक किक के जरिए गोल कर टीम की बढ़त 2-0 कर दी। इसके बाद दोनों टीमों ने एक-दूसरे पर गोल दागने के कई प्रयास किए लेकिन कोई भी अतिरिक्त गोल नहीं हो सका। दर्शकों ने मैच का भरपूर आनंद लिया और खिलाड़ियों के प्रदर्शन की जमकर सराहना की। अंत में लखनऊ फॉल्कन क्लब ने यह मुकाबला 2-0 से जीतकर सुपर लीग में अपनी स्थिति मजबूत कर ली।
यह भी पढ़ेंः इलेक्ट्रानिक माध्यम से संस्कृत बोलना सीख रहे सवा लाख लोग, बच्चों से लेकर वरिष्ठ तक हर कोई दिखा रहा रुचि
