UP के 121 राजनीतिक दलों को कारण बताओ नोटिस, पिछले 6 सालों से नहीं लड़ा इन दलों ने चुनाव
लखनऊ, अमृत विचार। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने प्रदेश के 121 और पंजीकृत राजनीतिक दलों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इन दलों ने पिछले छह सालों से लोकसभा व विधानसभा चुनाव नहीं लड़ा है। दलों को 21 अगस्त तक नोटिस के जवाब में प्रत्यावेदन देने को कहा गया है। व्यक्तिगत सुनवाई 2 व 3 सितम्बर को होगी।
पूर्व में भारत निर्वाचन आयोग ने प्रदेश के पते पर स्थित 115 पंजीकृत राजनीतिक दलों को पंजीकृत सूची से हटा दिया है। इन दलों को आदेश की तारीख से 30 दिन के अंदर अपना पक्ष नई दिल्ली में भारत निर्वाचन आयोग के समक्ष प्रस्तुत की छूट दी गई है। अब अब आयोग ने सख्त रुख अपनाते हुए बाकी दलों पर शिकंजा कस दिया है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने कहा कि कारण बताओ नोटिस के सम्बन्ध में निर्धारित तारीख के अंदर प्रत्यावेदन उपलब्ध नहीं कराया जाता है, तो यह माना जायेगा कि राजनीतिक दल को इस मामले में कुछ नहीं कहना है। इस पर संबंधित दल को राजनीतिक दलों की सूची से हटाये जाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग को संस्तुति भेज दी जाएगी।
ये भी पढ़े : माध्यमिक विद्यालयों से निकलेंगे शुभांशु शुक्ला, आज से 18 अगस्त तक मनाया जाएगा भारत अंतरिक्ष सप्ताह
