Ganesh Chaturthi 2025: 27 अगस्त से गणेश महोत्सव, कुशल कारीगर दे रहे गणेश की प्रतिमा को आकार
अमृत विचार, लखनऊः अक्षय समिति निशातगंज पेपर मिल कॉलोनी की ओर से आयोजित गणेश उत्सव इस वर्ष 27 से 5 सितम्बर तक मनाया जाएगा। लखनऊ का राजा के नाम से यह आयोजन प्रसिद्ध है। समिति द्वारा 51 फीट ऊंचे शिवलिंग पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है, जिसे कोलकाता से आए कुशल कारीगर तैयार कर रहे हैं।
इसके अतिरिक्त शहर की सबसे बड़ी गणेश प्रतिमा भी इस वर्ष प्रमुख आकर्षण रहेगी जिसका निर्माण कार्य तेजी से जारी है। इस बार उत्सव में पहली बार सोलो और ग्रुप डांस प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जा रहा है जिसमें जूनियर और सीनियर श्रेणियों में प्रतिभागी भाग लेंगे।
