देश का पहला प्लास्टिक मुक्त मंदिर बना श्री काशी विश्वनाथ धाम, अब भक्त नहीं कर पाएंगे मंदिर के अंदर उपयोग 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

वाराणसी। श्री काशी विश्वनाथ धाम को पूर्णतः प्लास्टिक मुक्त परिसर घोषित किया गया है। मंगलवार को परिसर के बाहर स्थित कई माला, फूल और प्रसाद के दुकानदारों ने इस पहल का स्वागत करते हुए दर्शनार्थियों को बांस की टोकरियों और स्टील के लोटों में माला, फूल, दूध और जल देना शुरू कर दिया है। 

पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता बनाए रखने के उद्देश्य से सोमवार को मंदिर परिसर के अंदर अधिकारियों द्वारा बांस की टोकरियां और स्टील के लोटों का वितरण किया गया था। परिसर के बाहर के दुकानदारों ने भी अपनी दुकानों से प्लास्टिक की टोकरियां, गिलास और लोटे हटाकर बांस की टोकरियों और स्टील के लोटों का उपयोग शुरू कर दिया है। 

विश्वनाथ मंदिर के गेट नंबर चार के सामने पप्पू की माला-फूल की दुकान है। पप्पू ने बताया कि मंदिर न्यास द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए सराहनीय कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा, “ हम सभी दुकानदारों ने निर्णय लिया है कि हम भी इस पुण्य कार्य के भागी बनेंगे।” 

बांस फाटक से मणिकर्णिका द्वार तक 30 से 35 दुकानदारों ने प्लास्टिक सामग्री हटा दी है। अब बांस की टोकरियों और कागज के डिब्बों में प्रसाद दिया जा रहा है। दुकानदार मनीष ने बताया कि बाबा के भक्तों को भी प्लास्टिक मुक्त अभियान के प्रति जागरूक किया जा रहा है। 

ये भी पढ़े : ‘PDA’ पाठशाला संचालित करने पर प्रयागराज के प्राथमिक विद्यालय पर कार्रवाई, घटना का वीडियो संज्ञान में आने पर सपा नेता समेत 10 के खिलाफ FIR दर्ज

 

 

 

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

अमेठी में अन्त्येष्टि स्थल के सामने मिला खून से लथपथ अधेड़ का शव, नहीं हो सकी शिनाख्त, जांच में जुटी पुलिस
यूपी के युवाओं को विदेश में नौकरी दिलाने का लक्ष्य अधूरा, तीन लाख नौकरियां दिलवाने को प्रयासरत सेवा योजना विभाग
UP News: एफआरए खरीद के नियम बदले, प्रीमियम भी शामिल, आवास विकास के प्रमुख सचिव ने जारी किया शासनादेश
UP News: खरमास बाद योगी मंत्रिमंडल में फेरबदल! भूपेंद्र सिंह चौधरी बन सकते मंत्री, नए साल में भाजपा को मिलेगा नया राष्ट्रीय अध्यक्ष
UP News: गोवंश चारे के बजट में हेराफेरी पर होगी FIR, चारे के लिए किसानों से एमओयू कर सीधी खरीद की अनुमति