बाराबंकी: विदेश जाने से पहले पति ने पत्नी को दिया तीन तलाक, घर से निकाला

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

टिकैतनगर/बाराबंकी, अमृत विचार। दहेज के लिए प्रताड़ित की जा रही विवाहिता को विदेश जा रहे पति ने तीन तलाक बोलकर घर से निकाल दिया। पीड़िता ने जान से मरने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है। थाना क्षेत्र के ग्राम मंगरौड़ा निवासी पीड़िता शहरीन बानो का कहना है कि उसकी शादी छह वर्ष पूर्व शाह आलम निवासी ग्राम बेलखरा से हुई थी। 

शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष चार पहिया वाहन की मांग को लेकर दबाव बना रहा था। महिला के अनुसार, करीब एक माह पहले दहेज न देने पर उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया गया था, जिसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज है। आरोप है कि 22 जुलाई को जब उसे जानकारी मिली कि उसका पति विदेश जा रहा है, तो वह अपने पिता और परिजनों के साथ ससुराल पहुंची। 

वहां सास, ससुर, देवर और पति ने गाली-गलौज की और पति शाह आलम ने तीन बार तलाक बोलकर संबंध खत्म करने की बात कही। तलाक देने के बाद उसे धक्के मारकर घर से बाहर निकाल दिया गया और जान से मारने की धमकी भी दी गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।

संबंधित समाचार