AFC Asian Cup किया क्वालीफाई, अब फुटबॉल विश्व कप की बारीः दालिमा छिब्बर

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

नई दिल्ली। भारतीय महिला फुटबॉल टीम की डिफेंडर दालिमा छिब्बर ने एएफसी एशियाई कप के लिए क्वालीफाई करने के बाद बड़ा बयान दिया है। उन्होंने मंगलवार को कहा कि उनकी टीम इस टूर्नामेंट में फीफा विश्व कप में जगह बनाने के लक्ष्य के साथ मैदान में उतरेगी। दालिमा का मानना है कि प्यारी खाखा और संगीता बासफोर जैसी प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के साथ भारतीय टीम शानदार प्रदर्शन कर इतिहास रचने में सक्षम है।  

सुब्रतो कप स्कूल फुटबॉल टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं दालिमा ने कहा, “एशियाई कप में क्वालीफाई करना हमारे लिए गर्व की बात है। हमने अपनी मेहनत और क्षमता के बल पर यह मुकाम हासिल किया है।” उन्होंने आगे कहा, “भारतीय महिला फुटबॉल एक उज्ज्वल भविष्य की ओर बढ़ रही है। हाल ही में हमारी अंडर-20 टीम ने भी एशियाई कप के लिए क्वालीफाई किया है। फुटबॉल एक वैश्विक खेल है, और हम सही रास्ते पर हैं। यह केवल समय की बात है कि हम फीफा विश्व कप के लिए क्वालीफाई करें और देश का नाम रोशन करें।”

यह भी पढ़ेंः International Lefthanders Day: बायां हाथ, अनूठी चुनौतियां... दाएं हाथ की दुनिया में लेफ्ट-हैंडर्स के लिए अलग ही Challenges

संबंधित समाचार