पीलीभीत: राज्यमंत्री प्रतिनिधि की आपत्ति पर बैठक निरस्त...बहिष्कार कर 14 सभासद रहे सदन के बाहर 

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

पीलीभीत, अमृत विचार। नगर पालिका में गुटबाजी के बीच मची रार एक बार फिर उजागर हो गई। एक दिन पूर्व बोर्ड से बजट कराए बिना काम कराने की शिकायत नगर विकास मंत्री से कुछ सभासदों ने की और फिर ईओ को पत्र भेजकर बोर्ड बैठक का बहिष्कार करने का भी ऐलान कर दिया। इसके बाद तेरह सभासदों की मौजूदगी में जब बैठक की शुरुआत की गई तो बहिष्कार का ऐलान करने वाले 14 सभासद बाहर खड़े रहे। राज्यमंत्री के प्रतिनिधि ने बिना कोरम पूरा किए बैठक करने पर आपत्ति जताई और फिर हंगामे के बीच इसे निरस्त कर दिया गया। अब 18 अगस्त को बैठक बुलाई गई है।

बता दें कि नगर पालिका के सभासदों के गुट बन चुके हैं। पिछले काफी समय से आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। कई कार्यों की जांचें भी शिकायतों के बाद चल रही है।  एक पक्ष से 14 सभासदों ने संयुक्त हस्ताक्षर के साथ 13 अगस्त को एक शिकायत पत्र नगर विकास मंत्री, कमिश्नर बरेली, डीएम समेत अन्य अधिकारियों को भेजा था। जिसमें आरोप लगाया था कि वर्ष 2025-26 का बजट बोर्ड से पास कराए बिना ही कार्य कराए जा रहे हैं।  इसकी जांच कराकर कार्रवाई की मांग की गई।  इधर, ईओ की तरफ से जारी पत्र के अनुसार, 14 अगस्त की दोपहर तीन बजे नगर पालिका सभागार में आय व्यय की बैठक बुलाई गई। 

हालांकि शिवम श्रीवास्तव, चैतन्य गंगवार, शिखा वर्मा, पुष्पा उपाध्याय, ऊषा देवी, श्यामलता, सुनीता सिंह, रत्ना शुक्ला, राजेंद्र कुमार भारती, सुरेश कुमार लोधी, महनाज बेगम, माया देवी, एहतिशाम वली खां समेत 14 सभासदों ने बुधवार को  ही ईओ को पत्र भेजकर विभिन्न बिंदुओं का हवाला देते हुए बहिष्कार का ऐलान कर दिया था। गुरुवार दोपहर को बैठक के लिए नगर पालिका सभागार में दूसरे गुट से जुड़े राशिद हुसैन, शबनम, विपिन कुमार, गोकुल प्रसाद मौर्य, अनस अंसारी, वतन दीप मिश्रा, शैलेंद्र कौर, जाहिदा बेगम, निजाकत अली कादरी, इकबाल हजरत, निर्मल सिंह टीटू, साकेत सक्सेना, मोहम्मद शरीफ कुल 13 सभासद पहुंच गए।

चेयरमैन डॉ.आस्था अग्रवाल, ईओ संजीव कुमार भी मौजूद थे। बैठक की शुरुआत होने ही वाली थी कि बहिष्कार करने वाले अन्य 14 सभासद सभागार के बाहर एकत्र रहे। इसी बीच राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार के नगर पालिका प्रतिनिधि राकेश सिंह भीतर पहुंचे और कोरम को लेकर सवाल किया। बिना कोरम पूरा किए आय व्यय की बैठक ना होने की बात कही। इसी बात पर दोनों के बीच कहासुनी हुई  और फिर बैठक स्थगित कर दी गई।  अब आय व्यय की बैठक 18 अगस्त की दोपहर 03 बजे बुलाई गई है।

चेयरमैन, नगर पालिका पीलीभीत डॉ.आस्था अग्रवाल ने बताया कि राज्य मंत्री के प्रतिनिधि 14 सभासदों को बोर्ड रूम के बाहर अपने साथ लिए खड़े रहे। बाद में अकेले अंदर आए और सदस्यों की गिनती करवाने लगे। कहने लगे कि बोर्ड का कोरम पूरा नहीं है। इसके बाद बैठक स्थगित करवा दी। प्रतीत होता है कि शहर के विकास में जानबूझकर बाधा उत्पन्न की जा रही है। राज्यमंत्री प्रतिनिधि से बैठक के लिए बाहर खड़े सभासदों को अंदर बुलवाने को बोला भी गया था। मगर, जवाब मिला कि बजट की विशेष बोर्ड बैठक नहीं होने देंगे। 

 राज्यमंत्री के नगर पालिका प्रतिनिधि राकेश सिंह ने बताया कि बोर्ड की विशेष बैठक बुलाई गई थी। 13 तेरह सभासद ही उपस्थित थे। उसी में बैठक करने की कोशिश की, लेकिन मेरी आपत्ति पर देखा गया  कोरम ही पूरा नहीं है।  कोरम अपूर्ण होने पर बैठक को स्थगित किया गया। अब 18 अगस्त को दोबारा बैठक बुलाई  गई है। पूरा प्रयास किया गया कि बैठक कर ली जाए और बजट पास करा लिया जाए। 14 सभासद सदन के बाहर रहे, उन्होंने पहले ही विभिन्न बिंदुओं को लेकर बहिष्कार की घोषणा की थी। 

संबंधित समाचार