लखनऊ में बीजेपी नेत्री को शादी का झांसा देकर की अश्लील हरकत: विरोध पर दी धमकी, सुशांत गोल्फ सिटी थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट
लखनऊ, अमृत विचार: मेट्रीमोनियल जीवन साथी डॉट कॉम पर निजी कंपनी के शादीशुदा असिस्टेंट मैनेजर ने गलत जानकारी भरकर आईडी बनायी। उसके बाद भाजपा महिला बूथ अध्यक्ष को रिक्वेस्ट भेजकर प्रेम जाल में फंसाया। फिर शादी का झांसा देकर अश्लील हरकत की। विरोध पर गोद भराई के एक दिन पहले फोन कर रिश्ता भी तोड़ते हुए धमकाया। पीड़िता ने सुशांत गोल्फ सिटी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
पीड़िता ने बताया कि जीवन साथी डॉट कॉम पर चिनहट निवासी हर्षवर्धन कश्यप से जान पहचान हुई। उसने बताया कि वह अमेठी के जगदीशपुर में स्थित एक निजी कंपनी में असिस्टेंट मैनेजर है। इसके बाद उनके बीच फोन पर बातचीत होने लगी। हर्षवर्धन ने कहा कि पांच वर्ष पहले उसका तलाक हो चुका है। आरोपी ने शादी का प्रस्ताव रखा।
हामी हाेने पर 13 जून को हर्षवर्धन अंसल पार्क में उससे मिलने पहुंचा। इस दौरान आरोपी ने उसके साथ अश्लील हरकत की। पीड़िता ने उस समय नजरअंदाज किया। 5 जुलाई को आरोपी दोबारा मिलने आया और 12 जुलाई को गोदभराई की तारीख तय हुई। इस दौरान फिर उसने अश्लील हरकत की तो पीड़िता ने विरोध किया। इसपर आरोपी वहां से चला गया।
पीड़िता ने बताया कि गोदभराई के एक दिन पहले हर्षवर्धन का फोन आया। फोन उठाते ही वह गालियां देने लगा। बोला कि कॉल डिटेल, मैसेज डिलीट कर दो। दाेबारा बात की तो जान से मार दूंगा। पीड़िता चिनहट स्थित पते पर पहुंची नहीं मिला। वह हर्षवर्धन के कार्यालय पहुंची तो पता लगा कि उसने आईडी पर गलत जानकारी दी थी। आरोपी के दो बच्चे भी है। इंस्पेक्टर उपेंद्र सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।
ये भी पढ़े : KGMU के एचआरएफ में खोले गए सस्ती दवा के दो स्टोर, डिजिटली भी कर पाएंगे पेमेंट
