वोट चोरी और SIR के खिलाफ कांग्रेसियों ने निकाला कैंडल मार्च, चुनाव प्रक्रिया में धांधली को लेकर किया विरोध प्रदर्शन 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचारः शहर कांग्रेस कमेटी लखनऊ के अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव त्यागी, डॉक्टर शहजाद आलम और जिला कांग्रेस अध्यक्ष रुद्र दमन सिंह के नेतृत्व में शहीद स्मारक से परिवर्तन चौक होते हुए हजरतगंज तक कैंडल मार्च निकाला गया। मार्च का उद्देश्य देश में वोट चोरी के खिलाफ विरोध दर्ज कराना था। 

कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि भाजपा सत्ता में आने के लिए चुनाव प्रक्रिया में धांधली कर रही है। इस अवसर पर अमित श्रीवास्तव त्यागी ने कहा कि देश में लोकतंत्र की नींव को कमजोर किया जा रहा है और कांग्रेस पार्टी इसके खिलाफ आवाज उठाती रहेगी। उन्होंने चुनाव आयोग से मांग की कि वह मतदाता सूची की त्रुटियों को तुरंत ठीक करे। 

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने जिस प्रकार से वोट चोरी का सच सामने लाया है वह पूरे देश के लिए आंखें खोलने वाला है। मार्च में पूर्व विधायक सतीश अजमानी, मीता गौतम, महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ममता चौधरी, एडवोकेट संजीव पांडे, हसीन सिद्दीकी, राजेन्द्र शुक्ला, अजय वर्मा, किश्वर जहां, नकी रजा, आरबी सिंह, हनीफ खान शामिल थे।

ये भी पढ़े : लखनऊ में बीजेपी नेत्री को शादी का झांसा देकर की अश्लील हरकत: विरोध पर दी धमकी, सुशांत गोल्फ सिटी थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट

 

संबंधित समाचार