IND vs AUS: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को रोमांचक मुकाबले में दी मात, सीरीज पर जमाया कब्जा
नई दिल्लीः भारतीय महिला ए टीम ने ऑस्ट्रेलिया महिला ए टीम के खिलाफ एक और शानदार जीत हासिल की है। तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत ने पहले मुकाबले में जीत दर्ज की थी और अब दूसरे मैच में भी बाजी मारकर सीरीज अपने नाम कर ली है। दूसरा मुकाबला बेहद रोमांचक रहा, जहां भारत ने आखिरी गेंद से पहले दो विकेट से जीत हासिल की।
एलिसा हीली की विस्फोटक पारी, शतक से रही चूक
भारतीय महिला ए टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां वह तीन वनडे मैचों की सीरीज खेल रही है। पहले मैच में जीत के बाद भारत ने बढ़त बना ली थी और अब दूसरे मुकाबले में भी शानदार प्रदर्शन कर सीरीज पर कब्जा कर लिया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 265 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के इस बड़े स्कोर में एलिसा हीली की 87 गेंदों में 91 रनों की शानदार पारी का अहम योगदान रहा। हालांकि, वह शतक से चूक गईं, लेकिन उनकी पारी ने टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया।
शैफाली वर्मा का जल्दी गिरा विकेट
266 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय ए टीम को शुरुआती झटके लगे। सलामी बल्लेबाज शैफाली वर्मा केवल 4 रन बनाकर ही आउट हो गईं। इसके बाद धरा गुज्जर खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट गईं। दो विकेट जल्दी गिरने से भारत की राह मुश्किल लग रही थी।
यस्तिका और राधा ने संभाली कमान
इस मुश्किल समय में यस्तिका भाटिया ने एक छोर से मोर्चा संभाला और 71 गेंदों में 66 रनों की शानदार पारी खेली। दूसरी ओर छह नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरीं कप्तान राधा यादव ने कमाल कर दिखाया। उन्होंने 78 बॉल में 60 रनों की उम्दा पारी खेली और भारत को जीत की राह पर ला खड़ा किया। तनुजा कंवर ने भी 57 गेंदों में 50 रनों की शानदार पारी खेली और टीम को जीत के करीब पहुंचाया। प्रेमा रावत ने 33 गेंदों में 32 रनों की नाबाद पारी खेलकर भारत को आखिरी क्षणों में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
यह भी पढ़ेंः 15 अगस्त को भारत ने इस टीम को दी थी जोरदार शिकस्त, विराट कोहली ने खेली थी शानदार शतकीय पारी
