BSNL 4G: बीएसएनएल ने शुरू की 4जी मोबाइल सेवा, ग्राहकों को हाई-स्पीड डेटा और बेहतर कॉल क्वालिटी का वादा

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी बीएसएनएल ने शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में 4जी नेटवर्क की शुरुआत की घोषणा की। बीएसएनएल ने एक बयान में कहा कि यह 4जी सेवा एक साझेदार के नेटवर्क के माध्यम से ग्राहकों को उपलब्ध होगी। 

बीएसएनएल ने बताया, "दिल्ली में 4जी की यह शुरुआत '4जी-एज-ए-सर्विस' मॉडल पर आधारित है। इसमें हम एक साझेदार के नेटवर्क का उपयोग कर रहे हैं। इससे 4जी सपोर्ट करने वाले डिवाइस पर बीएसएनएल सिम के साथ ग्राहकों को 4जी का कवरेज मिलेगा। यह तरीका, पूरे देश में बीएसएनएल के स्वदेशी 4जी नेटवर्क के निर्माण के साथ-साथ चलेगा।"

 इससे बीएसएनएल के नए ग्राहकों को दिल्ली में 4जी समर्थित मोबाइल पर तुरंत सेवा मिल सकेगी। बीएसएनएल के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) ए रॉबर्ट जे रवि ने कहा, "आज से दिल्ली के नए ग्राहक भरोसेमंद बीएसएनएल 4जी को वॉइस और हाई-स्पीड डेटा के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। हम '4जी-एज-ए-सर्विस' मॉडल का इस्तेमाल कर रहे हैं ताकि पूरे शहर में तुरंत कवरेज मिल सके, जबकि साथ ही हम अपनी खुद की नेटवर्क व्यवस्था भी बना रहे हैं।"

पिछले साल शुरू हुआ था 4जी प्रोजेक्ट
बीएसएनएल ने पिछले साल 25,000 करोड़ रुपये के निवेश से देशभर में 4जी नेटवर्क रोलआउट शुरू किया था। इसके तहत 1 लाख मोबाइल टावर स्थापित किए गए हैं। इस प्रोजेक्ट के लिए टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और सी-डॉट के नेतृत्व वाले कंसोर्टियम को टेलीकॉम उपकरण सप्लाई का बड़ा हिस्सा मिला था।

47,000 करोड़ का नया निवेश
कंपनी आने वाले समय में अपने टेलीकॉम नेटवर्क को और मजबूत करने के लिए 47,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश करने की योजना बना रही है। इससे ग्राहकों को बेहतर नेटवर्क कवरेज और अधिक तेज इंटरनेट स्पीड मिलने की उम्मीद है।

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

अमेठी में अन्त्येष्टि स्थल के सामने मिला खून से लथपथ अधेड़ का शव, नहीं हो सकी शिनाख्त, जांच में जुटी पुलिस
यूपी के युवाओं को विदेश में नौकरी दिलाने का लक्ष्य अधूरा, तीन लाख नौकरियां दिलवाने को प्रयासरत सेवा योजना विभाग
UP News: एफआरए खरीद के नियम बदले, प्रीमियम भी शामिल, आवास विकास के प्रमुख सचिव ने जारी किया शासनादेश
UP News: खरमास बाद योगी मंत्रिमंडल में फेरबदल! भूपेंद्र सिंह चौधरी बन सकते मंत्री, नए साल में भाजपा को मिलेगा नया राष्ट्रीय अध्यक्ष
UP News: गोवंश चारे के बजट में हेराफेरी पर होगी FIR, चारे के लिए किसानों से एमओयू कर सीधी खरीद की अनुमति