सीतापुर: ड्यूटी के दौरान पीएसी जवान की गोली लगाने से मौत, रायफल से चलीं तीन गोलियां, परिजनों में पसरा मातम

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

सीतापुर। जिले के केंद्रीय रिजर्व भंडार गृह (सीआर) से शनिवार सुबह आई खबर ने पूरे जिले को सकते में डाल दिया। यहां टावर पर तैनात पीएसी जवान हिमांशु (2021 बैच) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि उसकी इंसास रायफल से अचानक एक साथ तीन गोलियां चलीं और वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा। साथी जवानों ने जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

हिमांशु पुत्र शिवराज सिंह, ग्राम ईश्वरदेव (जनपद अमरोहा) का रहने वाला था। वर्तमान में वह मुरादाबाद की 24वीं बटालियन के जी दल में तैनात था और दो माह की ड्यूटी के लिए सीतापुर आया था। मृतक जवान के कान में मोबाइल का इयरबड्स भी लगा मिला है, जिसकी जांच की जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल और पीएसी अधिकारी मौके पर पहुंचे।

अफसरों का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन इसे हादसा भी नकारा नहीं जा सकता। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह साफ होगी। फिलहाल हर एंगल से मामले की जांच की जा रही है। हिमांशु की मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। गांव में भी मातम का माहौल है। विभागीय साथियों के बीच भी गहरा गम है।

ये भी पढ़े : देशभर में आज जन्माष्टमी उत्सव की धूम, रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन, दिल्ली पुलिस ने जारी किया अलर्ट

संबंधित समाचार