UP : पत्नी और प्रेमी ने मिलकर पति को बांध कर पीटा, चाकुओं से गोदा हाथ

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

निघासन, अमृत विचार। मझगई थाना क्षेत्र के गांव मुर्गहा में पत्नी को विदा कराने गए पति को उसकी पत्नी और प्रेमी ने मिलकर दो दिनों तक बंधक बनाकर जमकर पिटाई की। इतना ही नहीं उसके हाथ को चाकुओं से गोद दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
 
तिकुनिया कोतवाली के गांव तकिया पुरवा निवासी सर्वेश अपनी पत्नी को विदा कराने नौ अगस्त को गया था। वहां पर उसने पड़ोस के ही प्रेमी से बात करते हुए पत्नी को देख लिया था। विरोध करने पर पत्नी और प्रेमी ने मिलकर उसको रस्सी से दरवाजे में बांधकर जमकर पिटाई की। नाराज पत्नी ने उसके हाथों को चाकुओं से गोद दिया। दो दिन बाद जब मामले की जानकारी प्रधान अवधराम को हुई तो उसने घर जाकर उसे छुड़ाया। मझगई प्रभारी निरीक्षक राजू राव ने बताया कि मामले में जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
 
गांव तकिया पुरवा निवासी सर्वेश कुमार (25) की शादी 03 मई 2019 को मझगई थाना क्षेत्र के मुर्गहा निवासी सावित्री के साथ हुई थी। सर्वेश के माता पिता की मौत हो चुकी है। वह घर में अकेला कमाने वाला है, इसलिए वह अक्सर देहरादून जाकर मेहनत मजदूरी करता है। उसकी पत्नी ज़्यादातर मायके रहती है। जब वह कमा कर घर आता है। तब पत्नी घर आ जाती है। सर्वेश की पत्नी सावित्री रक्षाबंधन के त्यौहार पहले अपने मायके गई थी। जब रक्षाबंधन के त्योहार पर सर्वेश कमाकर घर लौटा तो पत्नी ने उसे फोन कर अपने मायके बुलाया और कहा कि मुझे विदा कर घर ले चलो। 

सर्वेश का आरोप है कि उसकी पत्नी बदलचलन है और उसका एक व्यक्ति से प्रेम प्रसंग है। जब वह नौ अगस्त  25 को अपनी ससुराल गया तो तो उसकी पत्नी सावित्री का प्रेमी वहीं मौजूद था, जिसने उसे रस्सी से बांध दिया और पत्नी के प्रेमी और दो साले और ससुर उसे लाठी डंडे से पीटना शुरू कर दिया। आरोप है कि सर्वेश को दो दिन तक सुसराल में बंधक बनाकर रखा गया। चाकू से उसके हाथ गोद दिए। ग्राम प्रधान अवध राम ने उसकी जान बचाई और उसे आजाद कराया। प्रेमी ने सर्वेश को धमकी दी कि यहां से बाहर चले जाओ नहीं जान से मार देंगे। 

घायल अवस्था में वह घर पहुंचा और परिजन उसे इलाज कराने अपने साथ देहरादून ले गए। हालत में कुछ सुधार होने पर वह 15 अगस्त को  घर लौटा और शनिवार को मुख्यमंत्री पोर्टल सहित थाने में शिकायत की है। सर्वेश की पत्नी सावित्री ने बताया कि उनका पति झूठ बोल रहा है। यह बाहर रहता है। सात साल हो गए शादी के कोई देखभाल नहीं करता है। मेरा बेटा ऑपरेशन से हुआ था,यह कोई खर्चा नहीं देता है। 

सावित्री के पिता सर्वेश ने बताया कि उनका दामाद शराबी है बाहर रहता है जो कमाता है वह शराब पीकर उड़ा देता है। ग्राम पंचायत के प्रधान अवधराम ने बताया कि सावित्री का पति शराब पीकर पहुंचा था उसने चाकू से अपने हाथ खुद गोदे हैं। वह हंगामा कर रहा था इसलिए लोगों ने बांध दिया था। मैने खुद उसे उसे रस्सी से खोला था। मझगई प्रभारी निरीक्षक राजू राव ने बताया कि मामले में जांच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित समाचार