विधायक पूजा पाल ने दूसरी शादी को बताया धोखा, कहा- अतीक और मेरे रिश्तेदारों ने रचा षड़यंत्र

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ। यूपी की राजनीति में इस वक्त चायल विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी (सपा) से निष्कासित विधायक पूजा पाल चर्चा में हैं। विधायक पूजा पाल ने शनिवार शाम को मुख्यमत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की तो सियासी चर्चा और तेज हो गई। अब विधायक पूजा पाल ने सोसल मीडिया मंच एक्स के जरिए अपनी शादी और अपनी राजनीतिक करियर को लेकर कई तरह के चौंकाने वाले दावे किए हैं।

विधायक पूजा ने एक्स पर लिखा- कुछ लोग है जो हमेशा मेरे निजी जीवन पर टिपण्णी करते है लिखते रहते हैं और अगर लिखते भी हैं तो मुझे कोई दिक्कत नहीं लेकिन ये लोग सही बाते लिखे क्योंकि मैंने इनके ही पार्टी से चुनाव लड़ा उनके मुखिया को सब पता है उनके कुछ नेतागण हैं उनको पता है कि सन 2017 में मैं चुनाव हारी और यह मौका देखते हुए अतीक और मेरे मायके के रिश्तेदार जो विधायक का चुनाव लड़ना चाह रहे थे इस चक्कर में लग गए कि मैं अब पीछे चली जाऊं, मेरी राजनीतिक करियर ही समाप्त हो जाए। मैं राजू पाल का मुकदमा न लड़ पाऊं मेरे साथ एक षड़यंत्र अतीक अहमद के द्वारा किया गया जिसमें मेरे खुद परिवार के लोग सम्मिलित थे।

पूजा पाल ने आगे लिखा- जो कि अब उनकी भी हत्या हो चुकी है और उसके बाद मेरे मुकदमा को मेरे ही परिवार के भाई थे उन्होंने लिया और लेने के बाद उन्होंने कहा कि आप विवाह कर लीजिए हम आपके साथ हैं और जब विवाह हो भी गया और मुझे शादी के कुछ दिनों बाद सच्चाई का पता चला क्योंकि यही लोग फिर कहीं बैठ कर यह बाते कर रहे थे कि अब अतीक के खिलाफ मुकदमा खत्म हो जाएगा लेकिन मैं अपने इस इरादे से डिगी नहीं।

विवाह के अलगाव के लिए अर्जी भी दी-पूजा पाल

उन्होंने कहा, ''इन्होंने से सोचा हम लोगों के रास्ते का कांटा समाप्त हो चुका है और पूजा पाल का राजनीतिक करियर भी अब समाप्त हो जाएगा। और अतीक अहमद का कांटा भी साफ हो गया और कहा कि अब हम चुनाव भी लड़ लेंगे और सांसद अतीक अहमद का भी सारा मुकदमा खत्म हो जाएगा इसकी जानकारी जब मुझे हुई तब यह मुझे पता चला कि ये लोग सच में मेरे साथ एक षडयंत्र रचे हैं। तब मैंने इसका विरोध किया और इसके बाद मैने जांचा परखा तो बाते सच निकली और इसके बाद मैने  मैंने कोर्ट के माध्यम से अपने विवाह के अलगाव के लिए अर्जी भी दी''।

चायल की जनता का विश्वास और प्रेम मेरे साथ है 

पूजा पाल ने लिख- अब जब मैने भरी विधानसभा में सच बोल दिया तक सब कुछ पता होने के बावजूद भी चिढ़ और प्रतिशोध में  सिर्फ और सिर्फ मेरी छवि कैसे धूमिल की जाए इस वजह से सारा षडयंत्र भी करवा के और मेरे निजी जीवन के बारे में लिखते रहते हैं, और आज भी जनता का विश्वास और प्रेम मेरे साथ बना हुआ है मेरी शहर पश्चिमी और चायल की जनता को मेरा दुख मेरी तकलीफ सबकुछ पता है मैने सबको बताया हुआ है इसलिए जनता का साथ आज भी मेरे साथ है इसके डर से खाली कुछ समाजवादी यह सोचते हैं कि इनको आज भी जनता का स्नेह और प्रेम मिल रहा है इसलिए इस छवि को धूमिल करने के लिए ये लोग तरह तरह की चाल बाजिया करते है।

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज