बलरामपुर में बड़ा हादसा: नहर में डूबने से दादा-पोते की मौत, परिजनों में कोहराम
बलरामपुर। बलरामपुर जिले के गैंडास बुजुर्ग थाना क्षेत्र में नहर में डूबने से दादा और पोते की मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। उतरौला के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) राघवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि शनिवार शाम मझौवा गांव निवासी भरथरी सैनी (65) अपने पौत्र आहान सैनी (13) के साथ नहर किनारे घास काटने गए थे।
उन्होंने बताया कि आहान खेलते समय पैर फिसलने से नहर में गिर कर डूबने लगा, पौत्र को डूबता देख भरथरी सैनी उसे बचाने के लिए नहर में कूद पड़े और दोनों की डूबकर मौत हो गई। सीओ ने बताया कि सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शवों को बरामद कर परिजनों को सौंप दिया।
