नेपाल बॉर्डर तक हो रही खाद की कालाबाजारी : सांसद तनुज पुनिया का आरोप, बोले- किसानों को न खाद मिल रही, न बिजली
सांसद तनुज पुनिया ने खाद की किल्लत और कालाबाजारी को लेकर सरकार पर साधा निशाना
बाराबंकी, अमृत विचार : खाद की कमी और कालाबाजारी को लेकर सांसद तनुज पुनिया ने रविवार को सरकार पर कड़ा हमला बोला। शहर में आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार में किसान बुरी तरह परेशान हैं। खेतों में खरीफ फसलें खाद की कमी से बर्बाद हो रही हैं, जबकि यूरिया के अभाव में कई जगह किसान आत्महत्या करने तक को विवश हैं।
पुनिया ने आरोप लगाया कि जिले के 124 वितरण केन्द्रों में से केवल 85 पर ही खाद उपलब्ध कराई जा रही है, वहीं समितियों में स्टाफ की भारी कमी है। उन्होंने कहा कि इस स्थिति का फायदा उठाकर मुनाफाखोर खाद की कालाबाजारी कर रहे हैं और यह गोरखधंधा नेपाल बॉर्डर तक फैल चुका है।
सांसद ने कहा कि कांग्रेस किसानों की समस्याओं पर कोई समझौता नहीं करेगी। यदि जरूरत पड़ी तो पार्टी आंदोलन और धरना-प्रदर्शन के लिए बाध्य होगी। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने तत्काल समाधान नहीं निकाला तो कांग्रेस किसानों के साथ सड़कों पर उतरेगी।
प्रेस वार्ता में सांसद ने चुनाव आयोग और सरकार पर भी आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि आपसी मिलिभगत से वोट चोरी की घटनाएं हो रही हैं। इसी मुद्दे पर राहुल गांधी और इंडिया गठबंधन बिहार में जनजागरूकता यात्रा निकाल रहे हैं। इस मौके पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मो. मोहसिन और पार्टी प्रवक्ता के.सी. श्रीवास्तव भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:-बाराबंकी : खाद विक्रेता पर FIR , 480 रुपये में बेच रहा था यूरिया का बैग, निर्धारित दर से अधिक वसूली
