बाराबंकी : छत से कूदने जा रहे युवक को फायर टीम ने सुरक्षित उतारा नीचे
रामसनेहीघाट में नर्सिंग होम के पास युवक ने की आत्महत्या की कोशिश, भीड़ जमा होने के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड ने बचाई जान
बाराबंकी, अमृत विचार : रामसनेहीघाट क्षेत्र के भिटरिया में सोमवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक 22 वर्षीय युवक ने दो मंजिला मकान की छत से कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास किया।
युवक की पहचान भूरेलाल निवासी सारीपुर (जिला बरेली) के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों ने युवक को छत पर खड़े देखा तो बड़ी संख्या में मौके पर इकट्ठा हो गए और उसे समझाने का प्रयास किया। सूचना पर पुलिस और फायर विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची। इस दौरान फायर टीम के अभिषेक मणि त्रिपाठी और उनके साथियों ने साहस दिखाते हुए पास की दूसरी छत से पहुंचकर युवक को पीछे से पकड़ लिया और सुरक्षित नीचे उतार लिया।
कोतवाली प्रभारी अंकित त्रिपाठी ने बताया कि युवक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। स्थानीय लोगों के अनुसार युवक मानसिक रूप से अस्वस्थ है, जबकि कुछ लोग उसे नशे की लत से पीड़ित बता रहे हैं। परिजनों के आने के बाद ही उसकी सही मानसिक स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
यह भी पढ़ें:- बाराबंकी सम्पूर्ण समाधान दिवस : 358 शिकायतें दर्ज, 74 का मौके पर निस्तारण
