यूपी में फिर से सक्रिय होगा मानसून : 21 अगस्त से होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

बंगाल की खाड़ी से आया सिस्टम करेगा असर, इन जिलों में होगी भारी बारिश

लखनऊ, अमृत विचार : उत्तर प्रदेश में बरसात का इंतजार कर रहे लोगों के लिए राहत की खबर है। मौसम विभाग के मुताबिक 21 अगस्त से प्रदेश में एक बार फिर मानसून सक्रिय होने जा रहा है। बंगाल की खाड़ी से बने नए वेदर सिस्टम का असर सीधे यूपी पर पड़ेगा, जिससे कई जिलों में झमाझम बारिश होगी।

फिलहाल प्रदेश में उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल हैं। कानपुर, वाराणसी, अयोध्या सहित कई जिलों में पारा 35 डिग्री सेल्सियस पार कर गया है। वहीं पश्चिमी यूपी के सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद जैसे तराई क्षेत्रों में 19 अगस्त को भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

बारिश की दस्तक

मौसम वैज्ञानिक का पूर्वानुमान : मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में नया सिस्टम बनने से 21 अगस्त से यूपी के ज्यादातर हिस्सों में बारिश का दौर शुरू हो जाएगा। अगले 3-4 दिनों तक कई जिलों में लगातार बारिश हो सकती है।

इन जिलों में अलर्ट
  • पश्चिमी यूपी के तराई क्षेत्र (सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद)
  • मध्य यूपी (कानपुर, अयोध्या, प्रयागराज)
  • पूर्वी यूपी (वाराणसी, गोरखपुर और आसपास के जिले)

यह भी पढ़ें:- बाराबंकी : छत से कूदने जा रहे युवक को फायर टीम ने सुरक्षित उतारा नीचे

संबंधित समाचार