फुल हुई ट्रेनों की सीटें... कैसे होगी छठ और दुर्गा पूजा, यात्रियों की बढ़ी चिंता, जानें क्या है रेलवे का प्लान?
लखनऊ, अमृत विचारः दुर्गा पूजा, छठ और नवरात्रि जैसे कई त्योहारों की शुरुआत होने वाली हैं। ऐसे में घर से दूर रहने वाले लोग एक महीना पहले से ही बुकिंग करना शुरू कर देते हैं। ताकी हंसी खुशी त्योहार मनाया जा सके, लेकिन हो सकता है इस बार कई लोगों के हाथ सिर्फ निराशा लगे। त्योहारी मौसम के कारण दिल्ली, मुंबई और अन्य बड़े शहरों से बिहार के पटना और अन्य क्षेत्रों की ओर जाने वाली ट्रेनों में जबरदस्त भीड़ देखने को मिल रही है। कई महत्वपूर्ण ट्रेनों में सीटें अभी से ही पूरी तरह भर चुकी हैं, और वेटिंग लिस्ट 150 से भी अधिक हो गई है। उदाहरण के लिए, विक्रमशिला एक्सप्रेस में 26 से 28 सितंबर तक कोई सीट उपलब्ध नहीं है, जबकि 20 से 25 सितंबर और 29 सितंबर से 2 अक्टूबर तक लंबी प्रतीक्षा सूची बनी हुई है।
इसी तरह, पूर्वा एक्सप्रेस में 20, 24 से 28 सितंबर और 4-5 अक्टूबर को सीटें उपलब्ध नहीं हैं। पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति में 24 सितंबर को और ब्रह्मपुत्र मेल में 27-28 सितंबर को भी "नो रूम" की स्थिति है। अमृत भारत एक्सप्रेस और फरक्का एक्सप्रेस में भी 26 से 28 सितंबर के बीच भारी वेटिंग लिस्ट देखी जा रही है।
मुंबई से चलने वाली लोकमान्य तिलक-दिब्रूगढ़ एक्सप्रेस में भी भारी भीड़ है, जिसमें 20, 24, 27 सितंबर और 4, 8, 11, 15 अक्टूबर को सभी सीटें बुक हो चुकी हैं। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि नवरात्रि और दशहरा की छुट्टियों के कारण यह भीड़ और बढ़ सकती है। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे जल्द ही अतिरिक्त विशेष ट्रेनें चलाने की योजना बना रहा है, जिसका ऐलान शीघ्र हो सकता है।
भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और टिकट निरीक्षकों (टीटीई) की अतिरिक्त तैनाती पर भी विचार चल रहा है, ताकि त्योहारी सीजन में अव्यवस्था से बचा जा सके। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे केवल आधिकारिक वेबसाइट या ऐप के माध्यम से टिकट बुक करें और किसी भी दलाल या अनधिकृत एजेंट से टिकट खरीदने से बचें।
इस त्योहारी सीजन में ट्रेनों में अभूतपूर्व भीड़ की स्थिति को देखते हुए, बिहार यात्रा की योजना बना रहे यात्रियों को सुझाव है कि वे तुरंत अपनी टिकट बुकिंग कर लें और यात्रा की पहले से पूरी तैयारी करें।
