फिर से चर्चा में आई विधायक पूजा पाल, जिला पंचायत सदस्य की तहरीर पर अभद्र टिप्पणी करने वाले पर FIR की कार्रवाई
लखनऊ, अमृत विचार: सपा से निष्कासित चायल विधायक पूजा पाल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर अमर्यादित टिप्पणी करने वाले पर एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। बीकेटी के रैथा निवासी जिला पंचायत सदस्य की तहरीर पर सैरपुर पुलिस ने सोमवार देर रात यह कार्रवाई की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बीकेटी स्थित रैथा निवासी जिला पंचायत सदस्य व भाजपा नेता गोविंद पाल ने सैरपुर थाने में तहरीर दी। उन्होंने सैरपुर पुलिस को बताया कि उमेश यादव के एक्स अकाउंट से कौशाम्बी की चायल विधान सभा सीट से विधायक पूजा पाल और सीएम योगी आदित्यनाथ को लेकर अमर्यादित टिप्पणी की गई है।
इस टिप्पणी से पाल समाज और भाजपा के कार्यकर्ताओं में रोष है। गोविंद का कहना है कि ऐसी टिप्पणी से जातिगत दंगा होने की संभावना है। सैरपुर पुलिस के मुताबिक रिपोर्ट दर्ज करके मामले की पड़ताल की जा रही है। साइबर क्राइम सेल की मदद से आरोपित के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
ये भी पढ़े : लखनऊ के इकाना में घुसे स्कार्पियों सवारों का हंगामा, टक्कर मारकर गेट तोड़ा, अधिवक्ता समेत दो गिरफ्तार
