गोंडा पहुंच मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने पोछे पीड़ितों के आंसू, परिवार से मुलाकात कर दिया हर संभव मदद का भरोसा 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

गोंडा, अमृत विचार: बीते 3 अगस्त को इटियाथोक थाना क्षेत्र के रेहरा गांव में हुए दर्दनाक हादसे के 16 दिन बाद प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी मोतीगंज के सीहागांव पहुंचे और पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर उनके आंसू पोछे। उन्होने हादसे में मारे गए लोगों को परिजनों से मुलाकात की और घटना की जानकारी ली। मंत्री नंदी ने घटना पर शोक प्रकट करते हुए पीड़ित परिवार को हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया।  

Untitled design (20)

मोतीगंज थाना क्षेत्र को सीहागांव को रहने वाले प्रहलाद कसौंधन का परिवार 3 अगस्त को बोलेरो पर सवार होकर खरगूपुर स्थित बाबा पृथ्वीनाथ मंदिर में जलाभिषेक करने के लिए निकला था, लेकिन रास्ते में इटियाथोक थाना क्षेत्र से बेलवा बहुता गांव के रेहरा पुलिया के पास उनकी बोलेरो अनियंत्रित होकर सरयू नहर में गिर गयी थी। इस भीषण हादसे में प्रहलाद की पत्नी बीना, बेटी काजल व महक समेत 12 लोगों की मौत हो गयी थी। 

Untitled design (19)

भाई रामकरन का पूरा परिवार इस हादसे में खत्म हो गया था। जबकि दूसरे भाई रामरूप उर्फ ननकन गुप्ता की पत्नी दुर्गेश नंदिनी व बेटे अमित भी काल के  गाल में समा गए थे। प्रहलाद गुप्ता की बेटी पिंकी समेत 4 लोगों को स्थानीय ग्रामीणों ने जीवित बचा लिया था। घटना के 16 दिन बाद मंगलवार को प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी पीड़ित परिवार से मिलने सीहागांव पहुंचे। वहां उन्होंने प्रहलाद कसौधन, उनकी बुजुर्ग मां व हादसे में जीवित बचे प्रहलाद की बेटी पिंकी व बेटे से मुलाकात कर उन्हें धीरज बंधाया। 

साथ ही पिंकी से पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। पूरी घटना को सुनकर मंत्री नंदी भावुक हो गए। उन्होने घटना पर दुख प्रकट‌ करते हुए कहा कि ईश्वर इस तरह का दुख किसी को न दें। उन्होने पीडित परिवार को भरोसा दिलाते हुए कहा कि वह अंतिम सांस तक उनके साथ हैं। चाहे बेटी का विवाह हो या रोजगार की बात हो वह हर कदम पर उनकी मदद करने को तत्पर रहेंगे। इस दौरान अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार, एसडीएम सदर अशोक गुप्ता, तहसीलदार सदर, नायब तहसीलदार सदर, सीओ सदर विनय कुमार सिंह, एसओ मोतीगंज अरविंद यादव समेत अन्य मौजूद रहे। 

सनातन को अपमानित‌ करना सपा का खानदानी एजेंडा- नंदी

जिले के दौरे पर आए औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर जोरदार हमला बोला। सपा से विधायक पूजा पाल को निष्कासित किए जाने पर मंत्री नंदी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पूरा देश इस बात को जानता है कि समाजवादी पार्टी हमेशा गुंडे, अपराधी, माफिया के साथ रही है। सपा की सरकार में गुंडे, अपराधी शरीफ लोगों को पीटते थे। घरों पर कब्जा करते थे और जो पिटता था उसे ही थाने में ले जाकर बंद कर देते थे। गुंडे माफिया पुलिस कप्तान और इंस्पेक्टर को फोन कर निर्देशित करते थे। उसमें सच बोलना पूजा पाल को भारी पड़ा। गुंडे अपराधी की तारीफ होती है तो अखिलेश खुश होते हैं। दूसरी बात सनातन को अपमानित करना सपा की परम्परा है और उनका यही खानदानी एजेंडा चल रहा है। यही कारण है कि समाजवादी पार्टी समाप्तवादी पार्टी बनती जा रही है।

ये भी पढ़े : बाराबंकी : छत से कूदने जा रहे युवक को फायर टीम ने सुरक्षित उतारा नीचे

संबंधित समाचार