धर्मपाल सिंह ने भाजपा पदाधिकारियों को दी मंच, माला और माइक से दूर रहने की नसीहत, जानें क्यों...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

कानपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह ने मंगलवार को बुंदेलखंड के पदाधिकारियों को मंच, माला, माइक से दूर रहते हुए बूथ स्तर तक सक्रिय रहने की नसीहत दी। कानपुर बुन्देलखंड क्षेत्र के क्षेत्रीय पदाधिकारियों, जिलाध्यक्षों तथा जिला प्रभारियों के साथ संवाद करते हुये उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सिर्फ चुनावी संगठन नहीं है बल्कि समाजसेवा, राष्ट्र नवनिर्माण और जनजागरण के लिए निरंतर कार्य करने वाला राजनैतिक दल है।

संगठन तभी मजबूत होगा जब हम सभी गांव, घर, मौहल्लों, पगडंडियों तक पहुंचे और लोगों को राष्ट्रवाद की धारा से जोड़े। इसके लिए मंच, माला, माईक से दूर रहते हुए बूथ स्तर तक सक्रियता और समाज के अंतिम पायदान तक पहुंचने के लिए जुटना होगा। उन्होने हर घर तिरंगा अभियान, एक पेड़ मां के नाम, विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस सहित सभी अभियानों व कार्यक्रमों की बिंदुवाद बारीकी से समीक्षा की तथा पंचायत चुनाव व स्नातक विधान परिषद चुनाव की तैयारियों को लेकर सख्त निर्देश दिए।

सिंह ने जिलाध्यक्षों को निर्देशित किया कि जिन मंडलों में मंडल अध्यक्ष घोषित नहीं हुए है उन मंडलों में आपसी सामंजस्य के आधार पर मंडल अध्यक्ष चयन प्रक्रिया पूर्ण की जाए। उन्होंने कहा कि संवाद, सम्पर्क, समन्वय और सक्रियता से ही संगठन के कार्यों को गति मिलती है। मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम में सभी की सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित होना चाहिए। एक-एक मतदाता से सम्पर्क किया जाए तथा जो भी मतदाता मतदाता सूची में नहीं है, उन्हें मतदाता बनाया जाए।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक अभियान का क्रियान्वयन प्रभावी तथा समयबद्ध होना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम किसी भी दायित्व पर हो लेकिन हमारे अंदर यह भाव होना चाहिए कि हम कार्यकर्ता के रूप में अपने बूथ के मजबूत स्तम्भ है। आगामी चुनौतियां और कार्यक्रमों की सफलता इसी प्रतिबद्धता और समर्पण से सुनिश्चित होंगी। सिंह ने जिलाध्यक्षों से नियमित मंडलों में प्रवास का स्वभाव विकसित करने के साथ संगठन के पुराने कार्यकर्ताओं, नेताओं, पदाधिकारियों से सम्पर्क, संवाद करते हुए उन्हें कार्यक्रमों से जोड़ने के लिए निर्देशित किया।

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

अमेठी में अन्त्येष्टि स्थल के सामने मिला खून से लथपथ अधेड़ का शव, नहीं हो सकी शिनाख्त, जांच में जुटी पुलिस
यूपी के युवाओं को विदेश में नौकरी दिलाने का लक्ष्य अधूरा, तीन लाख नौकरियां दिलवाने को प्रयासरत सेवा योजना विभाग
UP News: एफआरए खरीद के नियम बदले, प्रीमियम भी शामिल, आवास विकास के प्रमुख सचिव ने जारी किया शासनादेश
UP News: खरमास बाद योगी मंत्रिमंडल में फेरबदल! भूपेंद्र सिंह चौधरी बन सकते मंत्री, नए साल में भाजपा को मिलेगा नया राष्ट्रीय अध्यक्ष
UP News: गोवंश चारे के बजट में हेराफेरी पर होगी FIR, चारे के लिए किसानों से एमओयू कर सीधी खरीद की अनुमति