कानपुर : 74 फीसदी अधिवक्ताओं ने डाला वोट, आज होगी मतगणना

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार : लॉयर्स एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव का मतदान मंगलवार को सकुशल संपन्न हुआ। सुबह मतदान एक घंटे देरी से शुरू हुआ और शाम 5:30 बजे तक चला। कुल 74 प्रतिशत यानी 5755 अधिवक्ताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जबकि 2010 अधिवक्ता वोट डालने नहीं पहुंचे। मतगणना बुधवार सुबह 11 बजे से रामकुमार शुक्ला हॉल में शुरू होगी।

इस बार अध्यक्ष, महामंत्री समेत 20 पदों के लिए 74 प्रत्याशी मैदान में हैं। चुनाव को लेकर अधिवक्ताओं में गजब का उत्साह देखने को मिला। डीएवी कॉलेज के बाहर समर्थक पूरे दिन नारेबाजी करते और वोटरों को लुभाने की कोशिश करते रहे। मतदान के लिए 15 बूथ बनाए गए थे और अधिवक्ताओं की वरिष्ठता के आधार पर सहूलियत दी गई।

सबसे ज्यादा भीड़ सुबह 10 से 12 बजे के बीच दिखी। दोपहर बाद उमस के कारण मतदान केंद्रों पर रौनक थोड़ी कम रही। वोटिंग का माहौल नियंत्रित रखने के लिए पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की। मोबाइल फोन, फोटोकॉपी सीओपी कार्ड या बिना क्यूआर कोड पर्ची वाले अधिवक्ताओं को मतदान केंद्र में प्रवेश नहीं दिया गया।

प्रमुख बातें :
  • कुल मतदाता – 7765
  • मतदान करने पहुंचे – 5755 (74.1%)
  • मतदान से अनुपस्थित – 2010
  • मतगणना बुधवार सुबह 11 बजे से
  • परिणाम शाम तक घोषित होने की संभावना
इन पदों पर हुआ मतदान
  • अध्यक्ष – 6 प्रत्याशी
  • वरिष्ठ उपाध्यक्ष – 5
  • कनिष्ठ उपाध्यक्ष – 7
  • महामंत्री – 8
  • कोषाध्यक्ष – 4
  • संयुक्त मंत्री प्रशासन – 9
  • संयुक्त मंत्री पुस्तकालय – 5
  • संयुक्त मंत्री प्रकाशन – 3
  • वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य – 10
  • कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य – 17

यह भी पढ़ें:- "यूपी टी-20 लीग: काशी रुद्रास ने कानपुर सुपरस्टार्स को 24 रन से हराया, आदर्श का शतक भी नहीं बचा सका टीम को हार से"

संबंधित समाचार