प्रयागराज में आई बाढ़ से निपटने के लिए मास्टर ड्रेनेज प्लान तैयार, मोहल्लो में जमा पानी से राहत दिलाएगा नगर निगम
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बारिश से डूबने वाले मोहल्लों को स्थायी राहत दिलाने की कवायद नगर निगम में शुरू हो गई है। इसके लिए नगर निगम शहर के लिए मास्टर ड्रेनेज प्लान तैयार कर रहा है, जिस पर निगम 35 करोड़ रुपये खर्च करने जा रहा है। इसके लिए नगर आयुक्त सीलम साईं तेजा ने सर्वे कमेटी भी गठित की है।
इसमें CNDS, जलनिगम, निर्माण विभाग के अफसरों के साथ पार्षदों को भी शामिल किया गया है। कमेटी की बैठक दो सितंबर को होगी। बैठक में तय किया जाएगा कि किन इलाकों में पानी निकासी की व्यवस्था बाधित है। किस तरह की व्यवस्था की जाए की नालों के चौड़ीकरण, सफाई, पाइप लाइन का जाल, मिनी एसटीपी और प्राकृतिक जल प्रवाह मार्गों को बहाल करने जैसे उपाय ड्रेनेज प्लान में शामिल किए जाएंगे।
नगर आयुक्त ने बताया कि बिना सर्वे किये काम शुरू करने से समस्या का स्थायी समाधान संभव नहीं होगा। डीपीआर बनने के बाद ही संरचनात्मक बदलाव किए जाएंगे। जिससे जलजमाव से प्रभावित क्षेत्रों को स्थायी तौर पर निजात मिल सके। कमेटी में पार्षद आशीष द्विवेदी, द्रोपदी देवी, सिंटू मिश्रा, शिवसेवक सिंह को भी शामिल किया गया है।
अपर नगर आयुक्त दीपेंद्र यादव ने कहा की दो सितंबर को एक अहम बैठक नगर आयुक्त की अध्यक्षता में होगी। इसमें पार्षद सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी शामिल होंगे। इसके बाद सर्वे के आधार पर करीब 35 करोड़ रुपये का प्रस्ताव तैयार कर आपदा विभाग को भेजा जाएगा।
ये भी पढ़े : यूपी में बाढ़ से हाहाकार; घाघरा नदी के पानी में डूबा सरकारी स्कूल, बैराजों से छोड़ा जा रहा पानी बना मुसीबत
