कॉमेडियन भारती सिंह ने बताई यूट्यूब इनकम, पति हर्ष के कहने पर की शुरुआत, अब कर रही मोटी कमाई 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

अमृत विचार: भारत की जानी मानी कॉमेडियन भारती सिंह ने अपने इनकम के बारे में खुलकर बात की अपनी कॉमेडी के जरिये वो केवल टीवी पर ही नहीं बल्कि अब डिजिटल की दुनिया में भी खूब झंडे गाड़ रही है। बता दें कि भारती सिंह ने हाल ही में अपने इनकम के बारे में बात करते हुए कहा था कि वह यूट्यूब के जरिये भी अच्छी खासी कमाई करती है। वो दो यूट्यूब  चैनल चलती हैं उनके एक चैनल पर 7.78 मिलियन सब्सक्राइबर हैं और दूसरे पर  3 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं।

एक पॉडकास्ट में उन्होंने खुलासा किया कि वे अपनी कमाई का 60 प्रतिशत टीवी से और बाकि का 40 प्रतिशत यूट्यूब से करती है। इतना ही नहीं उन्होंने इसके लिए अपने पति हर्ष लिम्बचिया को क्रेडिट दिया। उन्होंने आगे बात करते हुए बताया कि उन्हें पहले यूट्यूब समझ नहीं आता लेकिन फिर उनके पति ने उन्हें समझाया कि टीवी हमेशा नहीं चलेगा और फिर उन्हें इसमें मजा आने लगा इसके साथ उन्हें इसमें कमाई भी होने लगी जो कि और भी अच्छा था।    

भारती सिंह उन सफल कॉमेडियन में से एक हैं जिनका सफर आसान नहीं था आज वो दुनिया को हसाती हैं। लेकिन उनका जीवन इतना भी हसीं नहीं था। भारती ने कहा कि उन्होंने एक बात सीखी है कि अगर आप मेहनती और समर्पित है तो यूट्यूब भी आपके लिए समर्पित होगा। उन्होंने अपने लाइफस्टाइल के बारे में बताया कि वो आज बिसनेस क्लास में सफर करती हैं फाइव स्टार होटल में ठहरती है लेकिन खाना तो हाथ से ही खाती है अपने घर को याद करते हुए उन्होंने कहा वो आज भी अपने घर अमृतसर जाना चाहती हैं पर काम की वजह से उन्हें जाने का मौका नहीं मिल पाता है।

ये भी पढ़े : दिल्ली के इन इलाकों में बढ़ी शूटिंग की मांग, Filmmakers के लिए ये इलाके है बेस्ट लोकेशन, सरकार के पास कई आवेदन

संबंधित समाचार