बाराबंकी में गौशाला की दुर्दशा, मृत गायें मिलने से प्रशासन में खलबली

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

बाराबंकी, अमृत विचार : जिले के देवा ब्लॉक की ग्रामसभा मऊजानीपुर स्थित गौशाला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही हड़कंप मच गया। वीडियो में गौशाला के अंदर मृत गायें पड़ी दिखाई दीं। मामला सामने आते ही जिला और ब्लॉक प्रशासन हरकत में आ गया।

सूचना पर खंड विकास अधिकारी डॉ. नेहा शर्मा जांच टीम के साथ मौके पर पहुंचीं। निरीक्षण में गौशाला की हालत बेहद खराब पाई गई। टीम को वहां दो मृत गायों के शव पड़े मिले, जिनका तत्काल निस्तारण कराया गया। वहीं हरे चारे की कोई व्यवस्था नहीं थी और परिसर में जलभराव व गंदगी फैली हुई थी। ग्रामीणों ने भी टीम के समक्ष आरोप लगाया कि गौशाला में पशुओं की देखरेख में घोर लापरवाही बरती जा रही है।

बीडीओ डॉ. शर्मा ने बताया कि जांच में ग्राम पंचायत अधिकारी प्रदीप यादव की लापरवाही साफ तौर पर सामने आई है। उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की संस्तुति करते हुए रिपोर्ट जिला पंचायत राज अधिकारी को भेज दी गई है। घटना के बाद ब्लॉक कर्मचारियों में खलबली मची हुई है। वहीं प्रशासन ने गौशाला की दशा सुधारने और लापरवाह अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की बात कही है। ग्रामीणों ने भी मांग की है कि गौशाला की स्थिति तत्काल सुधारी जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।

यह भी पढ़ें:-गोंडा तैयार कजरी तीज के स्वागत को, दुःखहरनाथ मंदिर पर पुलिस की खास नजर

संबंधित समाचार