गोंडा तैयार कजरी तीज के स्वागत को, दुःखहरनाथ मंदिर पर पुलिस की खास नजर
गोंडा में कजरी तीज पर चाक-चौबंद सुरक्षा, सीसीटीवी व ड्रोन से होगी निगरानी
गोंडा, अमृत विचार : जिले में कजरी तीज पर्व को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। बुधवार को एसपी विनीत जायसवाल ने शहर के पौराणिक दुःखहरनाथ मंदिर का निरीक्षण किया और सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान एसपी ने मंदिर परिसर में की गई बैरिकेडिंग, बैरियर और साफ-सफाई की व्यवस्थाओं को परखा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा, यातायात और भीड़ नियंत्रण में किसी तरह की लापरवाही न हो।
कजरी तीज पर्व पर लाखों कांवड़िया श्रद्धालु सरयू घाट से जल भरकर दुःखहरनाथ और पृथ्वीनाथ समेत जिले के प्रमुख शिवालयों में जलाभिषेक करने पहुंचते हैं। इस दौरान परंपरागत कांवड़ यात्रा और शोभा यात्रा भी निकाली जाती है। भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस ने रूट डायवर्जन प्लान तैयार किया है, ताकि कांवड़ियों के लिए सुगम मार्ग उपलब्ध कराया जा सके और यातायात बाधित न हो।
एसपी ने बताया कि पर्व के दौरान पर्याप्त संख्या में पुलिस और महिला पुलिस बल की ड्यूटी लगाई गई है। प्रमुख शिवालयों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं, साथ ही निगरानी के लिए ड्रोन कैमरों का भी इस्तेमाल होगा। महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए एंटी-रोमियो टीमें भी तैनात रहेंगी।
इसके अलावा भीड़ नियंत्रण के लिए सादे वस्त्रों में पुलिसकर्मी और महिला पुलिस की संयुक्त टीमें भी लगाई जाएंगी। मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों और जुलूस मार्गों पर निरंतर निगरानी रखी जाएगी, ताकि त्योहार शांतिपूर्ण और सुरक्षित माहौल में संपन्न हो सके।
यह भी पढ़ें:- बाराबंकी: टंकी पर चढ़े भाजपा सभासद, विकास कार्यों में अनियमितता का आरोप
