बाराबंकी: टंकी पर चढ़े भाजपा सभासद, विकास कार्यों में अनियमितता का आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

बाराबंकी, अमृत विचार : जिले के सुबेहा नगर पंचायत में सोमवार को बड़ा हंगामा देखने को मिला। पट्टी वार्ड के भाजपा समर्थित सभासद विशाल  नगर पंचायत परिसर स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गए और आत्महत्या की धमकी देने लगे। सूचना पर पुलिस और उपजिलाधिकारी हैदरगढ़ राजेश विश्वकर्मा मौके पर पहुंचे। काफी मशक्कत और समझाने-बुझाने के बाद सभासद को सुरक्षित नीचे उतारा गया।

सभासद विशाल का आरोप है कि उनके वार्ड में नाले समेत कई विकास कार्यों में ठेकेदार सुंदरम शर्मा मानकों के विपरीत काम कर रहे हैं। इसके अलावा सभासदों के प्रस्तावों को नजरअंदाज किया जाता है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि नगर पंचायत कार्यालय के लिपिक सतीश श्रीवास्तव पिछले 15 सालों से तैनात हैं, लेकिन नियमित रूप से दफ्तर नहीं आते और सभासदों की बातों को अनसुना कर देते हैं।

घटना की जानकारी होते ही भाजपा मंडल अध्यक्ष रणवीर सिंह अपने सहयोगियों संग मौके पर पहुंचे और सभासद की मांगों को लेकर उपजिलाधिकारी से वार्ता की। इस बीच पुलिस ने ठेकेदार सुंदरम शर्मा को हिरासत में लेकर थाने भेज दिया। वहीं अधिशाषी अधिकारी अशोक कुमार खरवाल ने बताया कि केवल बोर्ड बैठक में पारित प्रस्तावों के आधार पर ही विकास कार्य कराए जाते हैं। लिपिक सतीश श्रीवास्तव को अग्रिम आदेश तक पटल से हटा दिया गया है। उपजिलाधिकारी राजेश विश्वकर्मा ने कहा कि यदि मानकों का पालन नहीं हुआ है तो मामले की जांच कराई जाएगी।

यह भी पढ़ें:-काशी की तर्ज पर निखरेगा लोधेश्वर धाम, महादेवा मंदिर में बनेगा भव्य कॉरिडोर

संबंधित समाचार