बाराबंकी में गलत इंजेक्शन से युवक की मौत! हंगामे के बाद अस्पताल स्टाफ फरार

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

बाराबंकी: अमृत विचार : सफदरगंज थाना क्षेत्र के कस्बा रामपुर स्थित एक निजी अस्पताल में बुधवार सुबह इलाज के दौरान 23 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर इलाज में लापरवाही बरतने का गंभीर आरोप लगाते हुए हंगामा किया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को किसी तरह शांत कराया।

जानकारी के अनुसार मसौली थाना क्षेत्र के ग्राम भौंरा खुर्द निवासी अनुपम शुक्ला (23) पुत्र हरि प्रसाद को मामूली बुखार होने पर परिजन सुबह करीब 7 बजे निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। परिजनों का आरोप है कि अस्पताल प्रबंधन ने इलाज शुरू करने से पहले 20 हजार रुपये जमा कराए और इंजेक्शन लगाने के तुरंत बाद अनुपम की हालत बिगड़ने लगी।

युवक की मां गुड़िया शुक्ला का कहना है कि जब बेटे की हालत बिगड़ रही थी तो उन्होंने डॉक्टरों से जिला अस्पताल रेफर करने को कहा, लेकिन अस्पताल में मौजूद चिकित्सकों ने परिजनों को बाहर कर दिया। इसके बाद एक और इंजेक्शन लगाने के बाद अनुपम बेहोश हो गया और कुछ देर में उसकी मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि गलत इंजेक्शन लगाए जाने से अनुपम की जान गई है। घटना के बाद अस्पताल के डॉक्टर और स्टाफ मौके से फरार हो गए। सूचना पर थानाध्यक्ष अमर कुमार चौरसिया पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

यह भी पढ़ें:- भाजपा का बड़ा अभियान : मशाल जुलूस से व्यापारी सम्मेलन तक, घर-घर पहुंचेगा स्वदेशी संदेश"

संबंधित समाचार