भाजपा का बड़ा अभियान : मशाल जुलूस से व्यापारी सम्मेलन तक, घर-घर पहुंचेगा स्वदेशी संदेश"

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार: स्वदेशी हमारी आत्मा है, जिसे पहले मुगलों ने फिर अंग्रेजों ने और स्वतंत्रता के बाद कांग्रेस की गलत नीतियों ने हमसे छीनने का कार्य किया। यह बात आज भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत शारदा अग्रवाल ने क्षेत्रीय कार्यालय में आयोजित एक प्रेस वार्ता में कही।

उन्होंने बताया कि भाजपा प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर व्यापार प्रकोष्ठ द्वारा आगामी तीन माह तक विशेष स्वदेशी जनजागरण अभियान चलाया जाएगा, जिसमें 1 से 15 सितंबर तक पूरे प्रदेश के प्रत्येक जिले में मशाल जुलूस का आयोजन होगा। 15 से 25 सितंबर तक घर-घर जाकर पत्रक वितरण अभियान और 25 सितंबर से 25 अक्टूबर तक  नगर, ब्लॉक, पंचायत एवं नगर निगम स्तर पर चौपालों का आयोजन होगा।

बड़े महानगरों में  25 अक्टूबर से 1 दिसम्बर तक व्यापारी सम्मेलन आयोजित होंगे जिनमें प्रदेश संगठन के पदाधिकारी एवं प्रदेश सरकार के वरिष्ठ मंत्री भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि व्यापारी भाइयों के हितों से कोई समझौता नहीं होगा। यदि जीएसटी विभाग या किसी भी विभाग के भ्रष्ट सपा मानसिकता वाले अधिकारी एक माह में नहीं सुधरे तो व्यापार प्रकोष्ठ मुख्यमंत्री से विरोध दर्ज कराकर उन्हें सबक सिखाएगा। उन्होंने कहा कि स्वदेशी को अपनाकर ही भारत चौथी अर्थव्यवस्था से बढ़कर विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था बन सकता है।

विनीत शारदा ने कहा कि हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत की सेना ने पूरी तरह स्वदेशी हथियार तेजस, आकाश और ब्रह्मोस का इस्तेमाल किया। लेकिन नेता प्रतिपक्ष ने सदन में इन हथियारों पर ही प्रश्नचिह्न लगाकर स्वदेशी को कमजोर करने का काम किया, जो दुर्भाग्यपूर्ण है। बैठक में क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने कहा कि “देश को आज़ादी स्वदेशी जनजागरण से मिली, लेकिन आज़ादी के बाद कांग्रेस की गलत नीतियों ने हमें स्वदेशी से दूर कर दिया।

अंग्रेज देश छोड़कर चले गए, परंतु अंग्रेजों की गुलामी करने वाली मानसिकता कांग्रेस ने इस देश पर थोप दी और विदेशी वस्तुओं को रोज़मर्रा की ज़रूरत का हिस्सा बना दिया। बताया कि स्वदेशी जनजागरण अभियान को कानपुर महानगर उत्तर दक्षिण ग्रामीण कानपुर देहात फतेहपुर जिले में क्षेत्रीय संयोजक विनोद गुप्ता देखेंगे। बैठक में राजेश त्रिवेदी,राबेल गुप्ता,रोशन लाल अरोड़ा,विजय गुप्ता,राहुल अग्रवाल,सुशील गुप्ता,भोला अवस्थी,सुशील साहू,संतोष गुप्ता,राजेश चौहान,शैलेश जैन,सुनील द्विवेदी,ओम प्रकाश द्विवेदी सहित अनेक पदाधिकारी एवं व्यापारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें:-कानपुर में सुजातगंज रेलवे क्रॉसिंग पर ब्रिज निर्माण शुरू : 2 लाख लोगों को मिलेगा सीधा फायदा

संबंधित समाचार