पति की मौत के बाद बहू को मिली हैरान करने वाली पेशकश- जेठ बोला, "मेरे साथ रहो, सबकुछ मिलेगा"

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

बाराबंकी, अमृत विचार : बाराबंकी शहर में एक सर्राफा व्यापारी परिवार में उस समय सनसनी मच गई जब बहू ने अपने ही ससुराल वालों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस में मुकदमा दर्ज करवाया। मामला शहर के छाया चौराहा स्थित एक ज्वेलरी प्रतिष्ठान से जुड़ा है, जहां के एक विधवा ने जेठ, सास और अन्य पर शोषण, अभद्रता, धमकी और घर से निकालने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। बहू का आरोप है कि पति की मौत के बाद जेठ उसे रखैल बनकर रहने के लिये कह रहा है।

बहू ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उसके पति की मृत्यु के बाद उसका जेठ पामेश रस्तोगी उस पर दबाव बना रहा था कि वह उसके साथ रखैल बनकर रहे, बदले में वह उसे 'सारे सुख' देने का वादा करता था। बहू के अनुसार जब उसने इस बात से मना कर दिया तो उसे प्रताड़ित किया जाने लगा। महिला का आरोप है कि 28 जून को सास, जेठ और जेठ के बेटे यश ने मिलकर उसे घर से जबरन निकाल दिया। इसके बाद 19 अगस्त को जब वह अपनी दुकान से कुछ निजी सामान लेने गई, तो वहां सास और जेठ ने न केवल उससे बदसलूकी की, बल्कि जान से मारने की धमकी भी दी।

बहू ने बताया कि वह खुद करोड़ों की संपत्ति की मालकिन है और उस पर लगाया गया। आरोप कि वह 20 लाख रुपये के सोने के साथ अपने प्रेमी संग फरार हुई है, पूरी तरह से बेबुनियाद है। बहू ने कहा कि जिसे प्रेमी बताया जा रहा है, हर्षित राजवीर, वह दरअसल उसके मामा हैं। इससे पहले सास द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर बहू और हर्षित के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था, जिसमें सास ने बहू पर आरोप लगाया था कि वह बीस लाख का सोना लेकर कथित प्रेमी संग भाग गई है। हालांकि अब केस ने पूरी तरह से नया मोड़ ले लिया है और बहू द्वारा दर्ज कराई गई तहरीर के बाद मामला तूल पकड़ता जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने बहू की शिकायत पर सास, जेठ पामेश और उनके बेटे यश के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच जारी है।

यह भी पढ़ें:- बाराबंकी में गलत इंजेक्शन से युवक की मौत! हंगामे के बाद अस्पताल स्टाफ फरार

संबंधित समाचार