प्रतापगढ़ : माध्यमिक शिक्षकों ने बुलंद की हक की आवाज, सौंपा 31 सूत्रीय ज्ञापन

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

प्रतापगढ़, अमृत विचार : मांगों को लेकर माध्यमिक शिक्षक संघ ने बुधवार को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर धरना देकर अपनी आवाज बुलंद की। इसके उपरांत संघ के प्रतिनिधियों ने प्रदेश सरकार को संबोधित 31 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन जिला विद्यालय निरीक्षक को सौंपा।

धरने को संबोधित करते हुए संगठन के जिला अध्यक्ष आलोक कुमार शुक्ला ने कहा कि जिले के शिक्षकों एवं कर्मचारियों के एनपीएस खाते अपडेट किए जाएं। साथ ही जिले में आए नए शिक्षकों को शीघ्र ही प्रान नंबर आवंटित कराए जाएं तथा शिक्षकों के लंबित भुगतान का तत्काल निस्तारण कराया जाए। इस मौके पर जिला विद्यालय निरीक्षक ओमकार राणा ने शिक्षकों को आश्वस्त किया कि उनकी मांगों का ज्ञापन तत्काल सरकार को भेजा जाएगा।

उन्होंने कहा कि कार्यालय स्तर की समस्याओं के समाधान के लिए वे स्वयं सक्रिय हैं। शीघ्र ही शिक्षकों के साथ बैठक कर समस्याओं का निराकरण कराया जाएगा। धरना-प्रदर्शन में जिला मंत्री शैलेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व अध्यक्ष एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रामचंद्र सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, मीडिया प्रभारी संजय कुमार श्रीवास्तव, सुनील उपाध्याय, काशी नारायण मिश्र सहित बड़ी संख्या में शिक्षक मौजूद रहे।

पुरानी पेंशन विकल्प पत्र को लेकर शिक्षकों ने सौंपा मांग पत्र

बीएसए

शिक्षामित्र से शिक्षक बने शिक्षकों ने बुधवार को जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) भूपेंद्र सिंह को पुरानी पेंशन के विकल्प पत्र जमा कराने संबंधी आदेश निर्गत करने को लेकर मांग पत्र सौंपा।

जिलाध्यक्ष ने कहा कि पुरानी पेंशन शिक्षकों का अधिकार है, जिसे मिलना ही चाहिए। जिलामंत्री सत्येंद्र शुक्ल ने अनुरोध करते हुए कहा कि सचिव, बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय से जारी आदेश के क्रम में अब तक प्रयागराज, जौनपुर, अमेठी, बस्ती, बलिया, अयोध्या, कौशांबी, कानपुर देहात, सीतापुर सहित 31 जनपदों में बीएसए द्वारा शिक्षामित्र से बने शिक्षकों का विकल्प पत्र भरवाकर जमा कराने संबंधी आदेश जारी किए जा चुके हैं, लेकिन प्रतापगढ़ में अब तक आदेश जारी नहीं हुआ है।

इसे शीघ्र जारी किया जाए। उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन शिक्षकों के जीवन के लिए जीवनदायिनी सिद्ध होगी।मांग पत्र सौंपने वालों में देवेंद्र पुष्पाकर, यज्ञ देव यादव, राम आसरे, रंजना मिश्रा, अर्चना देवी, नंद कुमार, धनंजय त्रिपाठी आदि शामिल रहे।

यह भी पढ़ें:- पति की मौत के बाद बहू को मिली हैरान करने वाली पेशकश- जेठ बोला, "मेरे साथ रहो, सबकुछ मिलेगा"

संबंधित समाचार