एक बार फिर बदलने वाला है यूपी का मौसम, IMD का पूर्वानुमान, फिर से बरसेंगें इन जिलों में मेघा
लखनऊ, अमृत विचार। मौसम विभाग उत्तर प्रदेश के लिए आने वाले दिनों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। ऐसे में प्रदेश का मौसम एक बार फिर बदलने को है। मौसम विभाग ने बंगाल की खाड़ी में सक्रिय हो रहे नए वेदर सिस्टम के प्रभाव से राज्य के पूर्वी-पश्चिमी दोनों संभागों में 22 से 25 अगस्त के बीच भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। इस बार भी मानसूनी बारिश दक्षिणी हिस्से से प्रवेश करेगी। इसके बाद तीन-चार दिनों के लिए बारिश का विस्तार पूरे प्रदेश में देखने को मिलेगा।
मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार बंगाल की खाड़ी में 21 अगस्त से एक नया वेदर सिस्टम सक्रिय हो रहा है। साथ ही मानसूनी रेखा फिर से उप्र. की ओर खिसकी है। इसके असर से हवाएं बंगाल की खाड़ी और अरब सागर दोनों से राज्य में पर्याप्त में नमी लेकर आएंगी। इसके असर से अगले तीन-चार दिन पूरे प्रदेश में अच्छी बारिश के संकेत हैं।
ये भी पढ़े : लखनऊ में रिटायर्ड IG की कार की बैटरी-स्टेपनी हुई चोरी, 30 मिनट के अंदर हुई वारदात, कैमरे में चोर कैद
