मर्डर की खौफनाक साजिश : भाई की हत्या, भाभी को बनाया पत्नी, तीन बेटियों समेत बीवी को भी मार डाला
लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में एक शख्स ने मर्डर की ऐसी खौफनाक साजिश रची कि उसका सच कभी सामने ही न आ सके, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। हत्यारा पुलिस की गिरफ्त में है।
दरअसल, एक भाई ने अपने ही बड़े भाई की हत्या महज कुछ बीघे जमीन के लिए करवा दी और उस हत्या की चश्मीद रही अपनी भाभी को पत्नी की तरह रखने लगा। जिससे उसका सच किसी के सामने न आ सके, लेकिन भाभी बनी पत्नी ने जब सच बोलने की ठानी तो उसको भी मौत के घाट उतार दिया। हत्यारा यहीं नहीं रुका उसने तीन बेटियों को भी मार डाला।
यह है पूरा मामला
पुलिस के मुताबिक थाना मोतीपुर के रामईपुरवा दाखिल पकड़िया दीवान निवासी अनिरुद्ध कुमार ने सात साल पहले अपने बड़े भाई की हत्या कर दी थी। सजा से बचने के लिए गवाह भाभी सुमन को आरोपित ने डरा धमकाकर पत्नी बना लिया था, जिसके बाद भाभी से पत्नी बनी सुमन ने दो बेटियों को जन्म भी दिया, लेकिन सुमन पूर्व पति की हत्या के मामले में गवाही बदलने को तैयार नहीं थी, काफी दबाव डालने के बाद भी आरोपित अनिरुद्ध को जब सफलता मिलती नहीं दिखी तो 14 अगस्त को सुमन समेत तीन बेटियों को बहाने से लखीमपुर स्थित खमरिया इलाके में ले गया और वहां पर शारदा नदी में सभी को फेंक दिया। इसमें उसने एक साथी की मदद भी ली। पुलिस को महिला व बच्चियों कपड़े भी बरामद हुये हैं। पुलिस गोताखोरों की मदद से शवों की तलाश में जुटी हुई है।
