Bareilly: जगतपुर और ठिरिया में पकड़े गए 15 बिजली चोर, विजिलेंस टीम ने की कार्रवाई

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। लाइन लॉस कम करने के लिए बिजली विभाग और विजिलेंस टीम मार्निंग रेड करके बिजली चोरी करने वाले उपभोक्ताओं पर कार्रवाई की रही है। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र में अलग अलग टीमों ने गुरुवार की सुबह छापामार कार्रवाई की। इसमें 15 घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई। बिजली चोरी करने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

लगातार अभियान के बाद भी शहर से लेकर देहात तक बिजली चोरी पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। एचआर और विजिलेंस टीम ने गुरुवार की सुबह जगतपुर में मार्निंग रेड की। चेकिंग अभियान के दौरान कुल 92 बिजली कनेक्शन चेक किए गए। इसमें से 9 जगह टीम को बिजली चोरी होते हुए मिली। टीम ने चोरी करने वाले उपभोक्ताओं के मकान की वीडियोग्राफी करके उनके खिलाफ बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। 

इसके अलावा विजिलेंस की ग्रामीण टीम ने ठिरिया में मार्निंग रेड की। टीम ने वहां पर बिजली चोरी करने में 6 लोगों के खिलाफ बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। सीओ विजिलेंस मीनाक्षी शर्मा ने बताया कि लाइन लॉस कम करने के लिए उनकी टीमें हर रोज मार्निंग रेड करके बिजली चोरी करने वाले उपभोक्ताओं पर कार्रवाई कर रही है।

संबंधित समाचार